बिहार में कोरोना के मामले अब तेजी से बढ़ता जा रहा । पिछले 24 घंटो को देखा जाए तो 35 नए मामले आ चुके है, वही आज अब तक आये संक्रमण के मामले 12 हो चुके है । आज सुबह से राज्य सरकार द्वारा तीन बार कोरोना रिपोर्ट की जानकारी दी गयी जिसमे पहली बार 6 मामले दूसरी बार मामला व तीसरी बार अभी अभी अभी 5 अन्य मामले उजागर हुए है । ये सभी मामले सरकार को बिहार के कई जिलों से मिले है । इन संक्रमितों के बारे में अधिक जानकारी देते हुए राज्य सरकार के स्वास्थ सचिव संजय कुमार ने बताया कि पहले 6 मामले मुंगेर जिले के जमालपुर, सदर बाजार का है , जहां 3 पुरुष 10,52 और 70 साल का संक्रमित है तो वही 3 महिलाये जिनकी उम्र 18,48,60 वर्ष है उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव है, दूसरी बार आये रिपोर्ट की बात करे तो ये मामला बांका के विशनपुर का है, जहां 36 वर्षीय पुरुष संक्रमित पाया गया, और अभी अभी आये ताज़ा रिपोर्ट की बात करे तो इस बार राज्य में 5 और लोग कोरोना पॉजिटिव मिले है, जिनमे 1 युवक 28 वर्ष का और 2 महिलाये 38 और 55 वर्ष की कोरोना पॉजिटिव है, ये तीनो बिहारशरीफ , नालंदा से मिले है जबकि बक्सर की 2 अन्य महिलाये 6 और 60 वर्ष की वो भी कोरोना पॉजिटिव पायी गयी । इन मामलों के मिलने के बाद राज्य में कोरोना का मामला तेजी से बढ़कर 182 पहुच चुका है ।

बता दे कि कुछ दिनों पहले भागलपुर के दो डॉक्टर भी कोरोना संक्रमित हो चुके है जिसके बाद शहर के कई इलाकों को सील करने का कार्य जारी है, इधर पटना शहर का खजपुरा इलाके के चप्पे चप्पे पर पुलिस का पहरा है, कई स्वास्थ कर्मी इस जगह को सेनिटाइज करते दिख रहे है, क्योकि राज्य सरकार को पटना के राजा बाजार के इस इलाके में अब तक 20 से भी अधिक संक्रमित मिले है ।

ऐसी ही खबरों के लिए बिहार एक्सप्रेस न्यूज़ फेसबुक पेज से जुड़े, निचे लोगो पर क्लिक करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here