देश मे कोरोना वायरस से उत्पन्न लॉकडाउन के बीच बिहार से बाहर फंसे अपने श्रमिक, छात्र छात्राओं, पर्यटकों की वापसी के लिए मुख्यमंत्री द्वारा दस दिनों में सभी को लाने के आदेश का असर अब दिखना शुरू हो चुका है । जहां उत्तर प्रदेश के बाद बिहार अपने श्रमिको को वापिस ट्रेन से बुलाने वाला सबसे बड़ा राज्य बना है, अच्छी खबर ये है कि अगले कुछ दिनों के भीतर बाकी बचे श्रमिको को बिहार वापिस लाने का खाका राज्य सरकार ने रेलवे के साथ मिलकर तैयार कर ली है, अगले 15 दिनों में भारत के सभी श्रमिको को आने जिले में पहुचाने के लिए रेलवे 1000 ट्रेनें चलाने जा रही है । रेलवे ने अब तक 932 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन भारत के राज्यो में किया है । शुक्रवार को करीब 28 ट्रेनो से 35 हज़ार श्रमिक, पर्यटक व छात्र-छात्राये बिहार लौटे है तो वही आज शानिवार के दिन रिकॉर्ड 35 ट्रेनो से करीब 50 हज़ार प्रवाशी मजदूर देश के कई हिस्सों जैसे कर्नाटक , राजस्थान, दिल्ली, पंजाब , हरयाणा, तमिलनाडु, तेलेंगाना, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश इत्यादि से कल राज्य में लौट रहे है ।अबतक इन श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से करीब 2 लाख प्रवासियों को विभिन्न राज्यों से बिहार लाया गया है ।
आज बिहार आने वाली ट्रेनों की सूची व समय सारिणी
- मंगलुरु-हाजीपुर #श्रमिक_स्पेशल_ट्रेन दिनांक 16.05.2020 को 06:00 बजे हाजीपुर स्टेशन पहुंचेगी।
- बेंगलुरु – कटिहार #श्रमिक_स्पेशल_ट्रेन दिनांक 16.05.2020 को 06:00 बजे कटिहार स्टेशन पहुंचेगी।
- पुणे – बरौनी #श्रमिक_स्पेशल_ट्रेन दिनांक 16.05.2020 को 05:45 बजे बरौनी स्टेशन पहुंचेगी।
- जामनगमंगलुरु – गया #श्रमिक_स्पेशल_ट्रेन दिनांक 16.05.2020 को 17:30 बजे गया स्टेशन पहुंचेगी।
- मंगलुरु – गया #श्रमिक_स्पेशल_ट्रेन दिनांक 16.05.2020 को 17:30 बजे गया स्टेशन पहुंचेगी।
- चेन्नई – बिहारशरीफ #श्रमिक_स्पेशल_ट्रेन दिनांक 16.05.2020 को 08:25 बजे बिहारशरीफ स्टेशन पहुंचेगी।
- कोयम्बटूर – दानापुर #श्रमिक_स्पेशल_ट्रेन दिनांक 16.05.2020 को 14:35 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।
- बोलारम – कटिहार #श्रमिक_स्पेशल_ट्रेन दिनांक 16.05.2020 को 06:00 बजे कटिहार स्टेशन पहुंचेगी।
- लुधियाना-मोतिहारी #श्रमिक_स्पेशल_ट्रेन दिनांक 16.05.2020 को 11:25 बजे बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पहुंचेगी।
- फरीदाबाद – कटिहार #श्रमिक_स्पेशल_ट्रेन दिनांक 16.05.2020 को 09:30 बजे कटिहार स्टेशन पहुंचेगी।
- लुधियाना-सीतामढ़ी #श्रमिक_स्पेशल_ट्रेनदिनांक 16.05.2020 को 08:50 बजे सीतामढ़ी स्टेशन पहुंचेगी।
- बेंगलुरु – मुजफ्फरपुर #श्रमिक_स्पेशल_ट्रेन दिनांक 16.05.2020 को 08:00 बजे मुजफ्फरपुर स्टेशन पहुंचेगी।
- कर्मनाशा – अररिया #श्रमिक_स्पेशल_ट्रेन दिनांक 16.05.2020 को 08:00 बजे अररिया स्टेशन पहुंचेगी।
- आनंद विहार ट. – मुजफ्फरपुर #श्रमिक_स्पेशल_ट्रेन दिनांक 16.05.2020 को 12:35 बजे मुजफ्फरपुर स्टेशन पहुंचेगी।
- दिल्ली – भागलपुर #श्रमिक_स्पेशल_ट्रेन दिनांक 16.05.2020 को 13:35 बजे भागलपुर स्टेशन पहुंचेगी।
- दिल्ली – सहरसा #श्रमिक_स्पेशल_ट्रेन दिनांक 16.05.2020 को 14:15 बजे सहरसा स्टेशन पहुंचेगी।
- चंडीगढ़ – मधुबनी #श्रमिक_स्पेशल_ट्रेन दिनांक 16.05.2020 को 14:40 बजे मधुबनी स्टेशन पहुंचेगी।
- पानीपत – भागलपुर #श्रमिक_स्पेशल_ट्रेन दिनांक 16.05.2020 को 15:05 बजे भागलपुर स्टेशन पहुंचेगी।
- गुड़गांव – दरभंगा #श्रमिक_स्पेशल_ट्रेन दिनांक 16.05.2020 को 10:45 बजे दरभंगा स्टेशन पहुंचेगी।
- फरीदाबाद – बरौनी #श्रमिक_स्पेशल_ट्रेन दिनांक 16.05.2020 को 13:20 बजे बरौनी स्टेशन पहुंचेगी।
- सहारनपुर – बेतिया #श्रमिक_स्पेशल_ट्रेन दिनांक 16.05.2020 को 07:35 बजे बेतिया स्टेशन पहुंचेगी।
- गाज़ियाबाद-मुजफ्फरपुर #श्रमिक_स्पेशल_ट्रेन दिनांक 16.05.2020 को 13:40 बजे मुजफ्फरपुर स्टेशन पहुंचेगी।
- सूरत – दानापुर #श्रमिक_स्पेशल_ट्रेन दिनांक 16.05.2020 को 09:15 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।
- सूरत – पूर्णिया #श्रमिक_स्पेशल_ट्रेन दिनांक 16.05.2020 को 10:25 बजे पूर्णिया स्टेशन पहुंचेगी।
- अहमदाबाद – बरौनी #श्रमिक_स्पेशल_ट्रेन दिनांक 16.05.2020 को 10:00 बजे बरौनी स्टेशन पहुंचेगी।
- राजकोट – सिवान #श्रमिक_स्पेशल_ट्रेन दिनांक 16.05.2020 को 15:00 बजे सिवान स्टेशन पहुंचेगी।
- पालघर – किशनगंज #श्रमिक_स्पेशल_ट्रेन दिनांक 16.05.2020 को 22:55 बजे किशनगंज स्टेशन पहुंचेगी।
- बांद्रा – पूर्णिया #श्रमिक_स्पेशल_ट्रेन दिनांक 16.05.2020 को 23:15 बजे पूर्णिया स्टेशन पहुंचेगी।
- बांद्रा-कटिहार #श्रमिक_स्पेशल_ट्रेन दिनांक 16.05.2020 को 19:30 बजे कटिहार स्टेशन पहुंचेगी।
- जलालपुर-अररिया #श्रमिक_स्पेशल_ट्रेन दिनांक 16.05.2020 को 23:00 बजे अररिया स्टेशन पहुंचेगी।
- कर्मनाशा-मुजफ्फरपुर #श्रमिक_स्पेशल_ट्रेन दिनांक 16.05.2020 को 21:30 बजे मुजफ्फरपुर स्टेशन पहुंचेगी।
- कर्मनाशा-कटिहार #श्रमिक_स्पेशल_ट्रेन दिनांक 16.05.2020 को 19:00 बजे कटिहार स्टेशन पहुंचेगी।
- भुज-छपरा #श्रमिक_स्पेशल_ट्रेन दिनांक 16.05.2020 को 11:00 बजे छपरा स्टेशन पहुंचेगी।
- साहिबजादा अजीत सिंह नगर – बेतिया #श्रमिक_स्पेशल_ट्रेन दिनांक 16.05.2020 को 11:35 बजे बेतिया स्टेशन पहुंचेगी।
- लुधियाना – अररिया #श्रमिक_स्पेशल_ट्रेन दिनांक 16.05.2020 को 14:00 बजे अररिया स्टेशन पहुंचेगी।