देश मे कोरोना वायरस की वजह से उत्पन्न लॉकडाउन के बीच बिहार से बाहर फंसे अपने श्रमिक, छात्र छात्राओं, पर्यटकों की वापसी के लिए मुख्यमंत्री द्वारा दस दिनों में सभी को लाने के आदेश का असर दिख रहा है । जहां उत्तर प्रदेश के बाद बिहार अपने श्रमिको को वापिस ट्रेन से बुलाने वाला सबसे बड़ा राज्य बना है, सिर्फ इन दोनों राज्यो के आंकड़े पर ध्यान दे तो 75 प्रतिशत गाड़ियां इन्ही राज्यों के लिए फिहाल चलाई जा रही है । अच्छी खबर ये है कि अगले कुछ दिनों के भीतर बाकी बचे श्रमिको को बिहार वापिस लाने का खाका राज्य सरकार ने रेलवे के साथ मिलकर तैयार कर लिया है, अगले 15 दिनों में भारत के सभी श्रमिको को अपने अपने जिले में पहुचाने के लिए रेलवे 1000 ट्रेनें चलाने जा रही है । रेलवे ने अब तक 1000 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन भारत के राज्यो में किया है । रविवार (Sunday) को करीब रिकॉर्ड 41 ट्रेनो से 55 हज़ार श्रमिक, पर्यटक व छात्र-छात्राये बिहार लौटे है तो वही आज सोमवार (Monday) के दिन 36 ट्रेनो से करीब 46 हज़ार प्रवाशी मजदूर देश के कई हिस्सों जैसे कर्नाटक , राजस्थान, दिल्ली, पंजाब , हरयाणा, तमिलनाडु, तेलेंगाना, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश इत्यादि से आज राज्य में लौट रहे है ।अबतक इन श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से करीब 2.5 लाख प्रवासियों को विभिन्न राज्यों से बिहार लाया गया है ।

buy high safety mask for you
buy high safety mask for you

सोमवार को बिहार आने वाली ट्रेनों की सूची व समय सारिणी

  1. जलालपुर-अररिया #श्रमिक_स्पेशल_ट्रेन दिनांक 18.05.2020 को 23:00 बजे अररिया स्टेशन पहुंचेगी।
  2. मालूर (बेंगलुरु) – दरभंगा #श्रमिक_स्पेशल_ट्रेन दिनांक 18.05.2020 को 07:30 बजे दरभंगा स्टेशन पहुंचेगी।
  3. पुणे – कटिहार #श्रमिक_स्पेशल_ट्रेन दिनांक 18.05.2020 को 05:00 बजे कटिहार स्टेशन पहुंचेगी।
  4. तूतीकोरिन-मुजफ्फरपुर #श्रमिक_स्पेशल_ट्रेन दिनांक 18.05.2020 को 15:30 बजे मुजफ्फरपुर स्टेशन पहुंचेगी।
  5. विल्लुपुरम – बरौनी #श्रमिक_स्पेशल_ट्रेन दिनांक 18.05.2020 को 16:00 बजे बरौनी स्टेशन पहुंचेगी।
  6. तिरुप्पुर-मुजफ्फरपुर #श्रमिक_स्पेशल_ट्रेन दिनांक 18.05.2020 को 15:30 बजे मुजफ्फरपुर स्टेशन पहुंचेगी।
  7. बेल्लारी – सहरसा #श्रमिक_स्पेशल_ट्रेन दिनांक 18.05.2020 को 10:00 बजे सहरसा स्टेशन पहुंचेगी।
  8. अलवर-छपरा #श्रमिक_स्पेशल_ट्रेन दिनांक 18.05.2020 को 07:00 बजे छपरा स्टेशन पहुंचेगी।
  9. लिंगमपल्ली-सीतामढ़ी #श्रमिक_स्पेशल_ट्रेन दिनांक 18.05.2020 को 10:00 बजे सीतामढ़ी स्टेशन पहुंचेगी।
  10. दादरी – समस्तीपुर #श्रमिक_स्पेशल_ट्रेन दिनांक 18.05.2020 को 16:00 बजे समस्तीपुर स्टेशन पहुंचेगी।
  11. दादरी – जमुई #श्रमिक_स्पेशल_ट्रेन दिनांक 18.05.2020 को 08:00 बजे जमुई स्टेशन पहुंचेगी।
  12. दादरी-अररिया #श्रमिक_स्पेशल_ट्रेन दिनांक 18.05.2020 को 19:00 बजे अररिया स्टेशन पहुंचेगी।
  13. अंजार – गया #श्रमिक_स्पेशल_ट्रेन दिनांक 18.05.2020 को 17:00 बजे गया स्टेशन पहुंचेगी।
  14. विरमगाम – दानापुर #श्रमिक_स्पेशल_ट्रेन दिनांक 18.05.2020 को 16:00 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।
  15. घटकेसर – दरभंगा #श्रमिक_स्पेशल_ट्रेन दिनांक 18.05.2020 को 13:15 बजे दरभंगा स्टेशन पहुंचेगी।
  16. जलालपुर – सुपौल #श्रमिक_स्पेशल_ट्रेन दिनांक 18.05.2020 को 17:30 बजे सुपौल स्टेशन पहुंचेगी।
  17. कर्मनाशा-अररिया #श्रमिक_स्पेशल_ट्रेन दिनांक 18.05.2020 को 11:00 बजे अररिया स्टेशन पहुंचेगी।
  18. लुधियाना – कटिहार #श्रमिक_स्पेशल_ट्रेन दिनांक 18.05.2020 को 13:30 बजे कटिहार स्टेशन पहुंचेगी।
  19. लुधियाना – गया #श्रमिक_स्पेशल_ट्रेन दिनांक 18.05.2020 को 07:30 बजे गया स्टेशन पहुंचेगी।
  20. चंडीगढ़ – बरौनी #श्रमिक_स्पेशल_ट्रेन दिनांक 18.05.2020 को 13:45 बजे बरौनी स्टेशन पहुंचेगी।
  21. कर्मनाशा-अररिया #श्रमिक_स्पेशल_ट्रेन दिनांक 18.05.2020 को 08:00 बजे अररिया स्टेशन पहुंचेगी।
  22. गाज़ियाबाद – पूर्णिया #श्रमिक_स्पेशल_ट्रेन दिनांक 18.05.2020 को 14:30 बजे पूर्णिया स्टेशन पहुंचेगी।
  23. दिल्ली – दरभंगा #श्रमिक_स्पेशल_ट्रेन दिनांक 18.05.2020 को 11:15 बजे दरभंगा स्टेशन पहुंचेगी।
  24. दिल्ली – भागलपुर #श्रमिक_स्पेशल_ट्रेन दिनांक 18.05.2020 को 14:05 बजे भागलपुर स्टेशन पहुंचेगी।
  25. पानीपत – अररिया #श्रमिक_स्पेशल_ट्रेन दिनांक 18.05.2020 को 19:30 बजे अररिया स्टेशन पहुंचेगी।
  26. गुड़गांव – मधुबनी #श्रमिक_स्पेशल_ट्रेन दिनांक 18.05.2020 को 12:25 बजे मधुबनी स्टेशन पहुंचेगी।
  27. गुड़गांव-मुजफ्फरपुर #श्रमिक_स्पेशल_ट्रेन दिनांक 18.05.2020 को 13:30 बजे मुजफ्फरपुर स्टेशन पहुंचेगी।
  28. आनंद विहार ट.-मुजफ्फरपुर #श्रमिक_स्पेशल_ट्रेन दिनांक 18.05.2020 को 13:00 बजे मुजफ्फरपुर स्टेशन पहुंचेगी।
  29. सूरत – दानापुर #श्रमिक_स्पेशल_ट्रेन दिनांक 18.05.2020 को 03:15 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।
  30. सूरत – कटिहार #श्रमिक_स्पेशल_ट्रेन दिनांक 18.05.2020 को 09:00 बजे कटिहार स्टेशन पहुंचेगी।
  31. सूरत – सिवान #श्रमिक_स्पेशल_ट्रेन दिनांक 18.05.2020 को 06:00 बजे सिवान स्टेशन पहुंचेगी।
  32. दादरी-खगड़िया #श्रमिक_स्पेशल_ट्रेन दिनांक 18.05.2020 को 18:30 बजे खगड़िया स्टेशन पहुंचेगी।
  33. जिरनिया-खगड़िया #श्रमिक_स्पेशल_ट्रेन दिनांक 18.05.2020 को 13:15 बजे खगड़िया स्टेशन पहुंचेगी।
  34. पुणे – बेतिया #श्रमिक_स्पेशल_ट्रेन दिनांक 18.05.2020 को 16:00 बजे बेतिया स्टेशन पहुंचेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here