Bihar Lockdown : राज्य में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण के बीच सम्पूर्ण बिहार में सीएम नीतीश ने 15 मई तक लॉकडाउन लगाने का निर्णय ले लिया है । सीएम नीतीश ने खुद ट्वीट कर ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि ( कल सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ चर्चा के बाद बिहार में फिलहाल 15 मई, 2021 तक लाॅकडाउन लागू करने का निर्णय लिया गया। इसके विस्तृत मार्गनिर्देशिका एवं अन्य गतिविधियों के संबंध में आज ही आपदा प्रबंधन समूह (Crisis management Group) को कार्रवाई करने हेतू निदेश दिया गया है। ) ये फैसला राज्य में चल रहे कोरोना संकट के बीच हाईकोर्ट के फटकार के बाद लिया गया, आम लोगो मे इतने दिनों तक राज्य में लगातार बढ़ रहे कोरोना के बढ़ते मामलों मौतों के बीच कोई बड़ा फॉशल न लेने का गुस्सा साफ देखा जा रहा था, लोगो का कहना है, बिहार में चुनाव खत्म है, मौते हो रही, न बेड न ऑक्सीजन और न ही वेंटिलेटर ऐसे में लोगो को मरने के लिए छोड़ दिया गया है । इसकी जिम्मेदारी किसकी । इन सबके बीच लॉकडाउन सड़को से भीड़ कम करेगी ।
आपको बता दे कि राज्य सरकार के स्वाथ मंत्रालय के द्वारा प्रतिदिन कोरोना अपडेट दिया जा रहा जिसमे हर रोज 12 से 13 हज़ार नए कोरोना संक्रमित मिल रहे तो वही सैकड़ों लोगो की मौते हो रही । लॉक डाउन की घोषणा हो चुकी है । वही सूत्रों के मुताबिक अब जरूरी सामनो के दुकान केवल सुबह 7 से 11 बजे तक खुले रहेंगे ।