उत्तर बिहार के महत्वपूर्ण शहरों में से एक माने जाने वाले मिथिलांचल के हृदयस्थली दरभंगा , वही मधुबनी जिले के जयनगर को एक-एक नई ट्रेनों की सौगात मिलने जा रही है। इन दोनों ट्रेनों में से एक भागलपुर जाएंगी तो दूसरी पाटलिपुत्र । (Darbhanga-Patliputra Express, Jaynagar-Bhagalpur Expresss soon) बता दें कि रेलवे की ओर से लॉकडाउन के बीच थोड़ी सी ढील मिलते हैं रेल प्रशासन ने अपनी नई ट्रेनों के लिए बड़ी तैयारी शुरू कर दी है, जिसके अनुसार देश भर में 62 नई ट्रेनें चलेंगी जिनकी जानकारी हम जल्द आपको देंगे , इधर दरभंगा से जो ट्रेन चलेगी वह पाटलिपुत्र तक जाएगी तो वही जयनगर से जो ट्रेन जाएगी वह भागलपुर तक चलेगी ।
200 ट्रेनो के बाद 21 और ट्रेनों को शुरू करने की कवायद तेज, बिहार से खुलेंगे कई और ट्रेनें, देखे सूची
जाने कब कब चलेगी ट्रेन
जहां तक इन ट्रेनों के परिचालन की बात है तो रेलवे ने अब तक किए साफ नहीं किया है कि इन ट्रेनों को कब तक रेल की पटरी पर दौड़ाना शुरू करेगी पर यह ट्रेन है जल्द से जल्द ही लॉकडाउन के बीच चलनी शुरू हो जाएगी दरभंगा- पाटलिपुत्र एक्सप्रेस , दरभंगा व पाटलिपुत्र के बीच रोजाना सफर तय करेंगी, तो वही जयनगर से भागलपुर के लिए चलने वाली जयनगर-भागलपुर एक्सप्रेस भी रोजाना चलेगी इन दोनों ट्रेनों के चलने से यात्रियों को काफी सुविधा मिलने लगेगी क्योंकि दरभंगा से पटना जाने के लिए तो कई बसें हर 10 मिनट पर खुलती हैं पर उनमें से कोई भी बस पाटलिपुत्र नहीं जाती , तो वही उत्तर बिहार के सिर्फ एक ही शहर से भागलपुर के लिए ट्रेन है , अब जयनगर से ट्रेन खुलने की वजह से लोगों की यात्रा आसान हो जाएगी और वे सिल्क सिटी आसानी से पहुंच सकेंगे ।