jaynagar-bhagalpur-express
jaynagar-bhagalpur-express

बिहार के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है, IRTTC की बेंगलोर में हुए मीटिंग के दौरान बाद फैशला लिया गया है, जिसमे जयनगर से दरभंगा, मुंगेर होते हुए नई ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है(Jaynagar Bhagalpur express soon), जल्द ही रेलयात्रियों के लिए ये गाड़ी पटरी पर दौड़ती हुई दिख जाएगी । ये ट्रैन जयनगर व भागलपुर से रोजाना चलेगी, आपको बता दे की फिलहाल उत्तर बिहार से भागलपुर के लिए मात्र एक ट्रेन चलती है जो मुज़फ़्फ़रपुर से जनसेवा के नाम से चला करती है । इस सेवा के शुरू होने के बाद उत्तर बिहार के मधुबनी, दरभंगा जिले से भागलपुर जाना काफी हद तक आसांन हो जायेगा । रोजाना चलने वाली इस ट्रेन में कुल 18 डब्बे होंगे जिनमें से ऐसे ला दो जनरल और स्लीपर सात डब्बे जबकि एसी के 1 डिब्बे होंगे।

उत्तर बिहार की कई ट्रेनों का होगा आंशिक समापन व प्रारंभ तो कई चलेंगी परिवर्तित मार्ग से, देखें पूरी सूची

jaynagar-bhagalpur-express
jaynagar-bhagalpur-express

कुल 18 कोचों कि ये ट्रेन जयनगर से रात के 8:30 बजे खुलेगी तो वही मुंगेर सुबह 3:35 बजे पहुंचेगी जिसके बाद भागलपुर पहुंचने का समय सुबह 5:05 बजे है जबकि लौटते समय यह ट्रेन भागलपुर से 6:15 बजे खुलेगी मुंगेर 7:48 में पहुंचेगी तो वहीं जयनगर उसी दिन दोपहर 2:30 पर पहुंचेगी । जयनगर से भागलपुर के बीच यह गाड़ी 12 स्टेशनों पर रुकेगी जिनमें मधुबनी ,सकरी, दरभंगा ,समस्तीपुर ,बरौनी, बेगूसराय, साहेबपुर कमाल, नाथनगर, सुल्तानगंज, बरियारपुर, रतनपुर, मुंगेर सामिल है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here