रेलवे ने एक बड़ा कदम उठाते हुए उत्तर बिहार से चलने वाली कई ट्रेनों का आंशिक समापन में प्रारंभ करने का फैसला लिया है. साथ ही साथ कई ट्रेनें अपने मुख्य मार्ग की जगह परिवर्तित मार्ग से भी चलेंगे (Many train from north bihar to run on diverted route) . यह फैसला समस्तीपुर व दरभंगा रेल मार्ग पर चल रहे दोहरीकरण के कार्य को देखते हुए लिया गया है. आपको बता दें कि थलवारा व दरभंगा यार्ड के बीच दोहरीकरण का कार्य अब तेजी से करने का फैसला लिया गया है. जिसके बाद 21 जून से 27 जून तक थलवारा लहरियासराय एवं दरभंगा रेल यार्ड के बीच नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से दरभंगा एवं जयनगर से चलाई जाने वाली विभिन्न स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. जिन ट्रेनों को आंशिक समापन एवं प्रारंभ करने का फैसला लिया गया है उनमें शामिल है.

01061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दरभंगा आने वाली पवन एक्सप्रेस दरभंगा के बदले समस्तीपुर में आंशिक समापन करेंगी

01062 दरभंगा लोकमान्य तिलक टर्मिनस पवन एक्सप्रेस अब दरभंगा के बदले समस्तीपुर में आंशिक प्रारंभ करेगी

04674 अमृतसर जयनगर एक्सप्रेस जयनगर के बदले समस्तीपुर में आंशिक समापन करेंगी

04673 जयनगर अमृतसर एक्सप्रेस जयनगर के बदले समस्तीपुर में आंशिक प्रारंभ करेगी

04650 अमृतसर जयनगर एक्सप्रेस जयनगर के बदले समस्तीपुर में आंशिक समापन करेगी

04649 जयनगर अमृतसर एक्सप्रेस जयनगर के बदले अब समस्तीपुर में आंशिक प्रारंभ करेगी

प्रमुख ट्रेनें अब चलेंगे परिवर्तित रेल मार्ग से

02565 दरभंगा नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट दरभंगा समस्तीपुर मुजफ्फरपुर गोरखपुर के बजाय दरभंगा नरकटियागंज गोरखपुर के रास्ते दिल्ली तक जाएगी

02566 नई दिल्ली दरभंगा बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट गोरखपुर मुजफ्फरपुर समस्तीपुर दरभंगा के बजाय गोरखपुर नरकटियागंज होकर दरभंगा तक आएगी

09166 दरभंगा अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस दरभंगा समस्तीपुर मुजफ्फरपुर के बजाय दरभंगा सीतामढ़ी मुजफ्फरपुर के रास्ते अहमदाबाद तक जाएगी

09165 अहमदाबाद दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर समस्तीपुर दरभंगा के बजाय मुजफ्फरपुर सीतामढ़ी दरभंगा के रास्ते अहमदाबाद से दरभंगा आएगी


 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here