कोरोना वायरस की वजह से पूरी तरह रुक चुके भारतीय रेल (Indian Railway) को कुछ दिनों पहले 1 जून से 200 ट्रेनों के साथ दोबारा शुरू करने की पहल शुरू हुई . रेल मंत्री द्वारा किया गया यह अच्छा प्रयास अब दिखने लगा है, लोग नियमों का पालन करते हुए एक जगह से दूसरी जगह से यात्रा ट्रेनों के माध्यम से कर रहे हैं. इन 200 ट्रेनों की सफलता को देखने के बाद रेल मंत्रालय ने 21 और ट्रेनों (Railway to run 21 more trains) के परिचालन को हरी झंडी दे दी है . जिसके अंतर्गत शताब्दी एक्सप्रेस गरीब रथ समेत 21 और ट्रेनों को शुरू किया जाएगा . जिसके लिए तैयारियां भी पूरी कर ली गई है . जल्द ही यह ट्रेन है रेल की पटरी पर सरपट दौड़ती में मिल जाएगी, बता दें कि खास बात यह है की 21 ट्रेनों में कई ट्रेनें बिहार होकर गुजरेगी तो कई ट्रेनें बिहार से ही खुलेंगी । लखनऊ मंडल कार्यालय ने इसका प्रस्ताव पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय गोरखपुर भेज दिया है . अब उम्मीद की जा रही है कि जल्द इन ट्रेनों पर रेल बोर्ड अपने इस प्रस्ताव पर अपनी मंजूरी दे देगी । फिलहाल जो 200 गाड़ियां रेल की पटरियों पर दौड़ रहे हैं उनमें बिहार की कई गाड़ियां शामिल है, जिसमें बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट ,वैशाली एक्सप्रेस , संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस सरीखी की कई गाड़ियां हैं, अब इन गाड़ियों के और चलने के बाद बिहार से दिल्ली व अन्य जगहों की यात्रा करने वालों के लिए यात्रा आसान हो जाएगी . लोगों को टिकट लेने में अब कम परेशानियों का सामना करना पड़ेगा ।