बिहार में तेज रफ्तार ट्रेन के परिचालन को लेकर भारतीय रेलवे ने कमर कस ली है । कल का दिन बिहार के लिए ऐतिहासिक रहा जब लगभग 400 किलोमीटर की दूरी को स्पेशल कंफेरमेट्री ओसिलोग्राफी ट्रेन ने महज 3.50 घंटे में पूरा कर लिया । ट्रेन 9.30 सुबह झाझा से खुली जो मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर से होते हुए दोपहर 1 बजकर 23 मिनट पर पंडित दिन दयाल उपाध्याय पहुची । वही 3 मिनट के लिए इस गाड़ी को किन्ही तकनीकी कारण से पुनरख स्टेशन पर रोका भी गया । इसी तरह बिहार की पटरियों पर इस गाड़ी ने 130 की रफ्तार से दौड़ रिकॉर्ड कायम किया ।
बिहार में जल्द चलेगी हाई स्पीड ट्रेन
रेलवे ने अपनी महत्वकांछी योजना के तहत पटना से दिल्ली तथा पटना से कोलकाता के बीच तेजस व वंदे भारत जैसी तेज ट्रेन चलाने की योजना बनाई है जिसको देखते हुए इस खण्ड पर ऐसा ट्रायल करना जरूरी था । वही भविष्य में कुछ और ऐसे हाई स्पीड ट्रायल और भी की जा सकती है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here