दरभंगा में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल और उत्तर बिहार के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज (डीएमसीएच) दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में आईसीयू में कार्यरत 07 भेंटीलेटर युक्त बेड को बढ़ाने को लेकर जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस. एम ने आज डीएमसीएच में स्थापित ऑक्सीजन गैस प्लांट का गहन निरीक्षण किया।
इस दौरान उपस्थित बीएमसीआईसीएल के अभियंताओं के द्वारा ऑक्सीजन प्लांट को चालू कर दिया गया। जिससे डीएमसीएच स्वयं प्रतिदिन 45 सिलेंडर ऑक्सीजन गैस का निर्माण कर सकेगा।डीएमसीएच के ऑक्सीजन प्लांट चालू हो जाने से डीएमसीएच को अपने बेडों के लिए ऑक्सीजन मिलती रहेगी। इस ऑक्सीजन प्लान के चालू होने के बाद आसपास के कई जिलों जैसे मधुबनी, सहरसा, सुपौल, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बेगुसराय, खगरिया, इत्यादि के कोरोना संक्रमितों को काफी सुविधा मिलेगी
जिलाधिकारी ने डीएमसीएच के नया आईसीयू वार्ड का निरीक्षण किया जहां वैंडिलेटर युक्त 25 बेड स्थापित किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने वहां उपस्थित बीएमसीआईसीएल के अभियंताओं को हर हाल में 20 अप्रैल के 12:00 बजे तक नया चालू कर देने के निर्देश दिए। नया आईसीयू चालू हो जाने पर डीएमसीएच में वेंटिलेटर युक्त बेडों की संख्या 32 हो जाएगी।
जानकारी के अनुसार, नया आई सी यू में स्टेपलाइजर, यूपीएस और सेंसर लगाया जाना है तथा विद्युत सप्लाई आपूर्ति चालू की जानी है। जिलाधिकारी ने हर हाल में इन कार्यों को आज ही पूरा कर लेने का सख़्त निर्देश दिया। उन्होंने डीएमसीएच के अधीक्षक के कार्यालय प्रकोष्ठ में बैठक कर कोविड अस्पतालों की व्यवस्था की समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि नर्सिंग हॉस्पिटल को ऊपर शिफ्ट किया जाए ताकि कोविड मरीज पर ज्यादा ध्यान दिया जा सके। उन्होंने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आरटीपीसीआर टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया, सहायक समाहर्ता अभिषेक पलासिया, डीएमसीएच के अधीक्षक, कार्यपालक अभियंता विद्युत, (बीएमएसआईसीएल) बिहार मेडिकल सर्विस इन इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड के अभियंता एवं कार्यपालक अभियंता विद्युत उपस्थित थे।