एक ओर कोरोना संकट कम होने का नाम नही ले रहा , तो दूसरी ओर प्रकृति की दोहरी मार झेलनी पर रही, खबरों के अनुसार बिहार बंगाल के कई जिलों में भकम्प के झटके महसूस लिए गए, जिसके बाद लोगो ने अपने घरों को छोड़ कर सड़क को आसरा बना लिया । बता दे कि ये झटके बिहार के कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज, अररिया, खगड़िया, मुंगेर सहित अन्य कई जिलों महसूस की गई । वही बिहार राज्य से सटे बंगाल के कई जिलों में इस भूकंप ने अपना प्रकोप दिखाया । भूकंप का केंद्र बिंदु असम के तेजपुर से 48 किलोमीटर दूर एक स्थान था, वही इसकी रिएक्टर स्केल तेजपुर में 6.4 थी । सूचना के अनुसार इस भूकंप के बाद जान माल के छति की कोई सूचना नही है ।
बिहार में कोरोना संकट के बीच बड़े घोषणा की उम्मीद
आपको बता दे की कुछ सप्ताह पूर्व बिहार में शाम के वक्त भूकम्प के खटके आए थे, इधर राज्य में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज लॉकडाउन की भी घोषणा कर सकते है ।