bihar corona update

बिहार के स्वास्थ्य विभाग में कोरोना के लेकर आज दिन का पहला अपडेट जारी कर दिया है जिसमें 109 नए मामले सामने आए हैं . यह सभी मामले बिहार के कई जिलों से सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में कोरोनावायरस की कुल संख्या बढ़कर 5807 हो चुकी है स्वास्थ्य की माने तो अब तक पता नहीं चल पाया है कि इन्हें संक्रमण कहां से हुई है राज्य के स्वास्थ्य विभाग अभी पता लगाने में जुटी है कि इन व्यक्तियों से और कितने लोग संक्रमित हो सकते हैं या फिर कितने लोगों को संक्रमण का खतरा है अभी जिन जिलों से मामले सामने आए हैं  अभी अभी जिन जिलों से मामले सामने आये है उनमे सिवान 23, मधेपुरा 17, कैमूर 10 ,भोजपुर 9 ,रोहतास 6 ,कटिहार 4, भागलपुर 4, समस्तीपुर 3, शेखपुरा 3, बेगूसराय 3 ,किशनगंज 3 ,पूर्णिया 2, बक्सर 2, औरंगाबाद 2, जमुई 2, जहानाबाद 2, गया 2, मुजफ्फरपुर 1, नवादा 1, दरभंगा 1 लखीसराय 1 , अररिया 1, सीतामढ़ी 1, सहरसा 1

बिहार के जिलों में कई पुलिसकर्मी निकले कोरोना पॉजिटिव, जाने आपके जिले में कितने पुलिसकर्मी संक्रमित है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here