बिहार के सरकारी अस्पतालों में 6477 डॉक्टरों और 9571 ए-ग्रेड नर्सों की बहाली मार्च अंत तक कर ली जाएगी. शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने विधानसभा में यह जानकारी दी. प्रश्नकाल में राजद के शिवचंद्र राम ने यह मामला उठाया था.

मंत्री ने कहा कि राज्य में डॉक्टरों के 10609 पद हैं. इनमें से 4172 पदों पर डॉक्टर हैं. फिलहाल तकनीकी सेवा आयोग के जरिए विशेषज्ञ डॉक्टरों के 2425 और सामान्य डॉक्टरों के 4012 खाली पदों पर बहाली चल रही है. ए-ग्रेड नर्सों के 27505 में से 17934 पदों पर नर्स हैं. 9571 नर्सों की बहाली के लिए जिलों से रोस्टर प्रक्रिया चल रही है.

तो वहीं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने एक सवाल पर बताया कि औषधि निरीक्षक के 56 रिक्त पदों को भी आयोग से भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. मंत्री ने बताया कि बिहार में निबंधित दवा दुकानों की संख्या 56500 है. हालांकि अभी 107 औषधि निरीक्षक कार्यरत हैं.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here