बिहार में बाहर फंसे मजदूर, छात्र छात्राओं एवं पर्यटकों को लाने का काम जारी है । ये सभी लोग दिल्ली, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, तमिलनाडु, पंजाब, हरयाणा, सहित कई सारे राज्यो में फंसे हुए है । ऐसे में कई राज्यो से पहले ही बाहर फंसे लोगो को बिहार लाया जा रहा है । इसी क्रम में अगले 3 दिनों के दौरान हरयाणा से चलकर बिहार के कई जिलों के लिए चलने वाली ट्रेनो की सूची रेलवे ने जारी कर दी है । सूची के मुताबिक अगले 3 दिनों में 7 श्रमिक स्पेशल चलाये जाने की योजना है ।

रेलवे के अनुसार 10 तारीख को रोहतक से अररिया के लिए पहली ट्रेन चलाई जाएगी, दूसरी ट्रेन रेवाड़ी से कटिहार जंक्शन आएगी । फिर 11 तारीख को तीसरी ट्रेन भिवानी से अररिया के लिए चलेगी, चौथी ट्रेन अम्बाला से चलकर मुज़फ्फरपुर आएगी, 12 तारीख को पांचवी ट्रेन रोहतक से कटिहार आएगी जबकि उसी दिन अंतिम गाड़ी भिवानी से किशनगंज के लिए चलेगी । इन ट्रेनों ओर सवार होकर कमसे कम 6000 लोग अपने गृह राज्य बिहार आएंगे जहां से उनको क्वारंटाइन1 सेन्टर भेज जाएगा, अगर छात्र हुए फिर उनके लिए अलग से होम क्वारंटाइन की व्यवस्था की जाएगी । आपको बता दे की बिहार से अधिकतर किसान खेतों में काम करने पंजाब व हरयाणा जैसे राज्य जाते है । बिजर सरकार व रेलवे के मुताबिक अब तक करीब 100 ट्रेनें बिहार आ चुकी है । जिनमे सवार होकर 90 जज़ार श्रमिक राज्य में लौटे है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here