पूरे देश मे लॉकडाउन (Lockdown) को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुलाई बैठक के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के बाहर फंसे छात्रों को राज्य में लाने की बात उठायी, जिसके बाद उन्होंने राज्य से बाहर फंसे छात्रों के लिए बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि जो छात्र-छात्रायें लॉकडाउन की वजह से अपने घर नही आ पाए और अन्य राज्यो में फंसे हुए है उनके खातों में राज्य सरकार जल्द ही एक-एक हज़ार रुपये भेजेगी वही एक हज़ार रुपये ऐसे लोगो को भी भेजेगी जो बिहारी के निवासी है, पर किसी कारण वश अन्य राज्यो में फंस चुके है । बता दे कि सिर्फ कोटा ही नही दिल्ली मुम्बई, बैंगलोर,पुणे जैसे बड़े शहरों में राज्य से कई-कई लाख छात्र-छात्राएं इंजीनियरिंग, मेडिकल, आईटी सहित कई विषयों की पढ़ाई करने जाते है । ऐसे में लोगो के सामने रहने और खाने पीने से संबंधित कई परेशानियों का हर रोज सामना करना पड़ रहा । इस बारे में और अधिक जानकारी देते हुए राज्य सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मुख्य सचिव अनुपम कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि, राज्य सरकार अपनी ओर से पैसो के इंतजाम कर रखे है, बस ऐसे लोगो की सूची तैयार की जा रही है और उनके खातों के डिटेल मांगे जा रहे है, जिससे जल्द से जल्द उनके बैंक खातों में ये रकम बिहार सरकार भेज सकें ।

बिहार के जिन गांव में हुई थी जांच, उनमे चार लोग अभी अभी निकले कोरोना संक्रमित

सरकार बाहर फंसे लोगों के संपर्क में

पीएम मोदी के साथ हुई बैठक में देश के सभी मुख्यमंत्री शामिल हुए जहां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान अनुपम कुमार ने जानकारी दी कि बिजर सरकार राज्य के बाहर फंसे लोगों से हर तरह मदद करने की कोशिश कर रही। राज्य के बाहर जो लोग फंसे है उनके लिए कई हेल्पलाइन नंबर भी जारी की गई है जिनमे मुख्यमंत्री सचिवालय, आपदा प्रबंधन, बिहार भवन का नंबर शामिल है । सैकड़ो लोगो को राज्य सरकार कॉल के माध्यम से कई प्रकार की सुविधा मुहैया करवा रही । उन्होंने बताया कि ये राशि आपदा राहत कोष के माध्यम से वितरित की जा रही है । वही सरकार की माने तो अब तक 16 लाख खातों के में रुपये भेजे जा चुके है, इनमे छात्र छात्रायें, गरीब मजदूर, जरूरत मंद सभी शामिल है ।

सी ही खबरों के लिए बिहार एक्सप्रेस न्यूज़ फेसबुक पेज से जुड़े, निचे लोगो पर क्लिक करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here