bihar stet exam porsponed
bihar stet exam porsponed

इस वक्त की सबसे बड़ी खबर आ रही है जहाँ, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने इसी वर्ष 28 जनवरी को आयोजित एसटीईटी-2019 (STET Exam 2019) परीक्षा रद्द कर दी है। यह परीक्षा राज्य के 317 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। परीक्षा के दौरान राज्य के कई केंद्रों पर काफी हंगामा हुआ था। कई परीक्षार्थियों ने प्रश्नों के कोर्स से बाहर से पूछे जाने का आरोप लगाया था। राज्य के कई केंद्रों पर हंगामा होने और परीक्षार्थियों द्वारा प्रश्नपत्र फाडऩे एवं पेपर लेकर परीक्षा भवन से बाहर जाने को लेकर बिहार बोर्ड ने जांच कमेटी बनाई थी। कमेटी की अनुशंसा पर बिहार बोर्ड ने परीक्षा काे कैंसिल करने का निर्णय लिया।

आज शनिवार को 35 ट्रेने आ रही बिहार, देखे पूरी लिस्ट, जाने कब कौन ट्रेन आपके जिले आएगी

बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि समिति के मुख्य निगरानी अधिकारी नीलकमल की अध्यक्षता में जांच कमेटी बनाई गई थी। इसके अलावा संजय प्रियदर्शी, निकुंज प्रकाश नारायण, राजीव कुमार को कमेटी का सदस्य बनाया गया था। कमेटी ने एसटीईटी संबंधित सभी साक्ष्यों की जांच के बाद परीक्षा रद करने पर सहमति जताई। परीक्षा के दौरान सहरसा, गया, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज एवं पटना के एएन कॉलेज में काफी हंगामा हुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here