Madhubani Dm Nilesh Deore
Madhubani Dm Nilesh Deore

बिहार के लिए बेहद अच्छी खबर सामने आ रही है बता दे कि कुछ दिनों पहले मधुबनी जिले से वहां के डीएम डॉक्टर नीलेश चंद्रदेवरे कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे . जिसके बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप सा छा गया था, वही जिले के कई बड़े पदाधिकारियों को भी कोरोना जांच करवाने के दिशा निर्देश दिए गए थे, पर अब मधुबनी जिला वासियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. जिसके तहत डीएम की एक बार फिर कोरोना जांच की गई. जिसमें उन्हें इस बार नेगेटिव पाया गया. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने टि्वटर हैंडल से दी है.

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा की उन्हें खांसी व ज्वर था साथ-साथ कोरोना संक्रमित होने के दौरान काफी कमजोरी भी महसूस हो रही थी, पर पिछले 2 दिनों से यह सब चीजें महसूस होना बंद हो चुका है. जिसके बाद एक बार फिर उन्होंने कोरोना जांच करवाने की ठानी और इस बार उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव से नेगेटिव पाई गई. उन्होंने ट्वीट करते हुए अपने दोस्तों, चाहने वालों रिश्तेदारों का शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने मुश्किल वक्त में उनका साथ दिया. बता दे की मधुबनी डीएम 26 मई को आए टेस्ट रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. अब जब उनकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है, तो प्रशासन के साथ-साथ जिले वासियों ने भी राहत की सांस ली है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here