उत्तर बिहार में हर रोज सफलता की नई ऊंचाइयों पर पहुचते दरभंगा एयरपोर्ट से एक और खुशखबरी आ रही है, देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी Indigo अगले माह यानी जुलाई से दरभंगा एयरपोर्ट से उड़ान सेवा शुरू कर रही, कंपनी ने अपने ऑफिसियल वेबसाइट व अपने एप के माध्यम से इसकी जानकारी दी । जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इंडिगो बिहार की सांस्कृतिक राजधानी दरभंगा जो अपने रीति रिवाज, लोक गीतों व जिसने मिथिला की मजबूत आधारशिला को बनाये रखा है, हम जल्द ही वहां से उड़ान सेवा शुरू करने वाले है । उन्होंने कई फैक्ट भी सामने रखे जिसमे उन्होंने बताया कि दरभंगा एयरपोर्ट बिहार व झारखंड में सबसे बड़ा रनवे एयरपोर्ट है, व ये एयरपोर्ट, ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर जैसे सड़क के बगल में स्थापित होने की वजह से पूरे उत्तर बिहार को जोड़ता है । दरभंगा को द्वार बंग यानी बंगाल के दरवाजे के नाम से भी जाना जाता है । इसी के साथ Spicejet के बाद Indigo के साथ ही अब दरभंगा एयरपोर्ट से देश की दो सबसे बड़ी विमानन कंपनी यहां से अब रोजाना कई उड़ाने भरेंगी ।
Indigo के लिए बुकिंग शुरू, इन जगहों ले लिए उड़ान ।
इसी के साथ उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि उनके अपने वेबसाइट व एप्प पर जाकर बुकिंग की जा सकती है । दरभंगा एयरपोर्ट से Indigo ने कोलकाता व हैदराबाद के लिए बुकिंग शुरू कर दी है व कई सीट बुक हो चुके है । हैदराबाद से दरभंगा प्रत्येक दिन उड़ान भरने वाली ये विमान 2 घंटों में अपनी यात्रा पूरी करेगी हैदराबाद से सुबह 10.15 मिनट पर उड़ान भर ये विमान 12.15 मिनट पर दरभंगा पहुचेगी । वही दरभंगा से 12.45 में उड़ान भर कर दोपहर 2.45 में हैदराबाद उतरेगी । वही कोलकाता व हैदराबाद से दरभंगा Indigo विमान सेवा 5 जुलाई से शुरू हो रही है, कोलकाता से दरभंगा एयरपोर्ट रोजाना उड़ान भरने वाली ये विमान 1.15 घंटो में अपनी यात्रा पूरी करेगी । कोलकाता दोपहर 1.10 बजे उड़ान भर दोपहर 2.25 में ये विमान दरभंगा उतरेगी । वही वापसी के दौरान दिन के 2.55 में उड़ान भर शाम 4.10 के कोलकाता उतरेगी । हैदराबाद की विमान सेवा के लिए लगभग 4 हज़ार जबकि कोलकाता के लिए 3375 रुपये लगेंगे । आपको बतादे की दरभंगा एयरपोर्ट केवल 6महीनों में ही देश के कई बड़े एयरपोर्टों को पछाड़ कर देश के 20 सबसे बड़े एयरपोर्ट में शामिल हो चुका है ।