बिहार के स्वास्थ्य विभाग में कोरोना के लेकर आज दिन का दूसरा अपडेट जारी कर दिया है जिसमें 91 नए मामले सामने आए हैं . यह सभी मामले बिहार के कई जिलों से सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में कोरोनावायरस की कुल संख्या बढ़कर 5455 हो चुकी है. स्वास्थ्य की माने तो अब तक पता नहीं चल पाया है कि इन्हें संक्रमण कहां से हुई है . राज्य के स्वास्थ्य विभाग अभी पता लगाने में जुटी है कि, इन व्यक्तियों से और कितने लोग संक्रमित हो सकते हैं, या फिर कितने लोगों को संक्रमण का खतरा है . अभी जिन जिलों से मामले सामने आए हैं, उनमें शामिल है रोहतास 6, गोपालगंज 11, नवादा 12, सारण 1, बांका 13 , कटिहार 2, सुपौल 1, भागलपुर 2, समस्तीपुर 1, मधेपुरा 1, बेगूसराय 9, मधुबनी 1 मुंगेर 5 और पटना में कोरोना के 6 मामले सामने आये है । सभी मामलो के डिटेल नीचे विस्तार पूर्वक दी जा रही है .

पप्पू यादव का बड़ा खुलासा यहां से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, जीत गए तो छोड़ देंगे कोसी का साथ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here