मधेपुरा से पूर्व सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) लोकसभा चुनाव हारने के बाद अब विधानसभा चुनाव लड़ेंगे जी हां ये चौंकाने वाला खुलासा उन्होंने खुद करते हुए कहा कि वे अब पटना साहिब (Patna Sahib) लोकसभा क्षेत्र के कुमरार विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं और उस सीट पर अपनी दावेदारी ठोकेंगे । खुलासा उन्होंने तब किया जब एक निजी चैनल ने उनसे बातचीत की इस दौरान उन्होंने पटना साहिब के कुंभराज से चुनाव लड़ने की बात कही यही नहीं इसी के साथ साथ वे अपनी दावेदारी मधेपुरा विधानसभा सीट से भी ठोकेंगे । ऐसे में अगर पटना साहिब के कुम्हरार सीट पर विजय हो जाते हैं तो उनकी जन्मभूमि और कर्मभूमि रही कोसी की धरती को उन्हें छोड़ना होगा व राजधानी पटना ही उनकी अब कर्मभूमि बन जाएगी ।

बिहार के दर्जन भर जिलो से कोरोना के 117 मामले मिले, इन स्थानों से सामने आए मामले

200 ट्रेनो के बाद 21 और ट्रेनों को शुरू करने की कवायद तेज, बिहार से खुलेंगे कई और ट्रेनें, देखे सूची

निजी चैनल से बातचीत के दौरान जब उनसे पूछा गया कि वह 2 सीटों पर क्यों लड़ रहे हैं तो उन्होंने कहा कि मधेपुरा उनके लिए माता के समान है जिन्हें वे कभी नहीं छोड़ सकते लेकिन इस साल पटना साहिब से उनका लगाओ तब बढ़ गया जब उन्होंने वहां उन्होंने वहां का इस बाढ़ के दौरान जल जमाव देखा लोगों की पीड़ा देखें और लोगों की सेवा की इससे उनका इस जगह से लगाओ बेहद बढ़ गया मधेपुरा के बारे में उन्होंने और बातें कहते हुए कहा की कोसी की मिट्टी उनके रग रग में है इसलिए वह मधेपुरा सीट को नहीं छोड़ सकते अगर वह पटना साहिब के कुम्हरार सीट से जीत जाते हैं तो वह फिर भी मधेपुरा से अपना लगाव बरकरार रखेंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here