darbhanga samastipur rail service stopped due to flood
darbhanga samastipur rail service stopped due to flood

इस वक्त बाढ़ से जूझ रहे उत्तर बिहार में स्थिति और बिगड़ गयी है । अभी अभी प्राप्त जानकारी अनुशार दरभंगा समस्तीपुर रेल मार्ग पूरी तरह से बन्द हो गया है । रेलवे की ओर से फि गयी सूचना अनुसार दरभंगा से समस्तीपुर के बीच रेलखंड के हायाघाट स्टेशन के पास एक मुंडा पुल है और बाढ़ का पानी उस पुल से टकरा गया है, पानी के बढ़ते दबाव के बीच ट्रेनों का परिचालन खतरे से खाली नही ऐसे में , सुरक्षा की दृष्टिकोण से इस खंड पर अब अस्थायी रूप से गाड़ियों के परिचालन पर पूर्णतः रोक लगा दी गयी है (darbhanga samastipur rail service stopped due to flood) । जिसके बाद दरभंगा व जयनगर स्टेशन से खुलने वाली कई गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा, जिसकी सूची पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर डिवीज़न ने उपलब्ध करवा दी है । इधर लगातार हो रही भीषण बारिश की वजह से हायाघाट स्टेशन के अंदर भी बारिश का पानी जमा हो गया है

ये गाड़ियां आज चलेंगी परिवर्तित मार्ग से


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here