उत्तर बिहार के प्रमुख शहरों में से एक दरभंगा जिले को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 80 करोड़ की सौगात एक ही दिन में दी । वे रविवार की सुबह जिले में पहुचे जहां मानु ( मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी) प्रांगण में उन्होंने कई योजनाओ का रिमोर्ट केअध्यात्म से शिलान्यास किया ।

बिहार के इस प्रमुख स्टेशनों से 21 ट्रेनें रद्द, यात्रा पूर्व देखे ट्रेनों की सूची

इन योजनाओं के तहत 100 कमरों वाले एक छात्रावास का निर्माण मदरसा रहमानिया, बिरौल में किया जाएगा । वही मानु यूनिवर्सिटी कैंपस में 100 कमरों का एक छात्रावास लड़के तथा 100 कमरों का छात्रवास लड़कियों के लिए बनाया जाएगा । वही बाफ्फ बोर्ड की भूमि पर मुख्यमंत्री ने G+3 के बहुद्देश्यीय भवन का शिलान्यास भी किया जहां कई महत्वपूर्ण मीटिंग तथा मांगलिक कार्य किये जा सकेंगे । इसी जमीन पर में 560 छात्रों की क्षमता वाले अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के निर्माण की भी आधारशिला सीएम ने रखी । कार्यक्रम के दौरान ही मनु परिसर में जल जीवन हरियाली मिशन के तहत स्टाल भी लगाया गया जहा लोगो को इस मिशन को लेकर जागरूक किया जा रहा था ।

उत्तर बिहार के इन 50 रेलवे स्टेशनों पर फुट ओवरब्रिज निर्माण की प्रक्रिया शुरू, 500 करोड़ रुपये की मिली स्वीकृति

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here