अगर आप होली के दौरान घर आने की सोच रहे तो आपको दोबारा लौटने के दौरान रेल यात्रा में काफी परेशानी हो सकती है । पूर्व मध्य रेलवे (ECR) अचानक 21 ट्रेनों को रद्द करने की सूचना जारी कर दी जिसके बाद दरभंगा, सीतामढ़ी, रक्सौल, जयनगर स्टेशनों के यात्रियों की परेशानी में इजाफा होना तय है । बता दे की होली के बाद इन स्टेशनों से खुलने तथा गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द कर दी गयी है । रद्द की गयी सभी गाड़ियां लगभग लंबी दूरी की है जिन्हें 18 मार्च से दो अप्रैल के बीच कैंसिल किया गया है ।
प्रमोशन में आरक्षण के खिलाफ भारत बंद आज, उत्तर बिहार में ये ट्रेनें घंटो फसी
भागलपुर जंक्शन को सौगात, रेलवे तैयार कर रही अत्याधुनिक डिपो जिसके तैयार होते ही मिलेगी ये ट्रेनें
यार्ड री – मॉडलिंग है वजह 
पूर्व मध्य रेलवे जल्द ही अपने प्रमुख रेलवे स्टेशन किउल के यार्ड का री-मॉडलिंग कार्य शुरू करने जा रही है । जिस वजह से इन स्टेशनों से खुलने वाली कई ट्रेनो को सूचना अनुसार परिचालन रोका जा रहा है । बता दे की ये काम दो अप्रैल तक जारी रहने की उम्मीद है । जिस वजह से इस रेल मार्ग को ब्लॉक किया जा रहा, यही नही रेलवे पटना, मुज़फ़रपुर, गोरखपुर की ओर से कोलकोता जाने वाली कई ट्रेनो को आगामी आने वाले दिनों के रद्द करने की सूचना भी जारी करेगा जिसके बारे में खबर मिलते ही हम आप तक सूचना पहुचायेंगे ।
ये है रद्द की गयी ट्रेनो की सूची

उत्तर बिहार के इन 50 रेलवे स्टेशनों पर फुट ओवरब्रिज निर्माण की प्रक्रिया शुरू, 500 करोड़ रुपये की मिली स्वीकृति

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here