राज्य सरकार के स्वास्थ विभाग की ओर से आज राज्य का ( Bihar Corona Update ) जारी कर दिया गया है, आज आये अपडेट में पिछले 24 घंटो में कोरोना के कुल 14,836 मामले सामने आए है, जिसके आज 4 मई को सक्रिय मामले बढ़कर 1,13,479 हो चुका है । एक साथ पहली बार करीब 15 हज़ार मामलों के आने बाद स्वास्थ विभाग हड़कंप मचा हुआ है, राज्य के अधिकतर अस्पताल ऑक्सीजन व वेंटीलेटर की कमी से जूझ रहे है ।
जिससे हर रोज सैकड़ो लोगो की मृत्यु हो रही, राज्य सरकार की ओर से कोई मदद न आता देख युवा ही सोशल मीडिया के माध्यमो से लोगो को सहायता प्रदान करने लगे है, जैसे ऑक्सीजन उपलब्ध करवाना, और संक्रमितों के खाने पीने तक का इंतजाम बिहार के कई जिलों के युवा कर रहे ।
आज आए मामलों में पटना सबसे अधिक 2420 संक्रमित मिले, वही अन्य जिलों की बात करे तो अररिया में 184, अरवल में 143, औरंगबाद में 444, बांका में 122, बेगूसराय में 477, भागलपुर में 373, भोजपुर में 109, बक्सर में 87, दरभंगा में 164, पूर्वी चंपारण में 224, गया में 587, गोपालगंज में 305, जमुई में 281, जहानाबाद में 105, कैमूर में 124, कटिहार में 570, खगरिया में 273, किशनगंज में 221, लखीसराय में 80, मधेपुरा में 247, मधुबनी में 385, मुंगेर में 380, मुज़फ़्फ़रपुर में 574, नालंदा 671, नवादा में 129, पुर्णिया 333, रोहतास 174, सहरसा 359, समस्तीपुर 635, सारण में 528, शेखपुरा में 631, शिवहर 114, सीतामढ़ी 204, सिवान 219, सुपौल में 362, वैशाली में 857, पश्चिमी चंपारण 655 ।