lockdown in bhalpur
lockdown in bhalpur

इस वक्त कोरोना से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां मधुबनी शहर को पूरी तरह सील कर तीन दिनों का लॉकडाउन जारी है तो वही अब आ रही इस खबर ने राज्य के लोगो की बेचैनी बढ़ा दी है । बिहार के महत्वपूर्ण जिले भागलपुर में 5 दिनों का पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है (5 day lockdown in bhagalpur), प्राप्त जानकारी अनुसार ये लॉकडाउन 9 जुलाई से लेकर 13 जुलाई तक के लिए लागू रहेगा, जिस दौरान भागलपुर के शहरी क्षेत्र के साथ साथ सुल्तानगंज नगर परिषद, कहलगांव नगर परिषद, और नौगछिया में पूर्ण लॉकडाउन का आदेश जारी कर दिया गया है । इस संबंध में भागलपुर डीएम ने निर्देश जारी कर दिया है । इन 4 दिनों के दौरान दूध, दवा, किराना व सब्जी के दुकानों पर कोई प्रतिबंध नही रहेगा, आपको बात दे की दो दिन पूर्व ही कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए मधुबनी डीएम नीलेश देवरे ने भी मधुबनी शहर में तीन दिनों का पूर्ण लॉकडाउन लगाया था । भागलपुर में इन 4 दिनों के अवधि के दौरान गैर सरकारी वाहनों के परिचालन पर पूर्णतः रोक लगी रहेगी, अगर किसी प्रकार की वाहन को देखा गया तो उसपर करवायी को जाएगी ।

कई अन्य जिलों में लग सकता है लॉकडाउन

बिहार के जिस प्रकार से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा इससे सबसे अधिक प्रभावित जिलों के शहरी क्षेत्र हो रहे ऐसे में अगले कुछ दिनों के दौरान राज्य के कई जिलों में भागलपुर व मधुबनी की तरह लॉकडाउन लगाने की तैयारी चल रही है, प्राप्त जानकारी अनुशार दरभंगा के शहरी क्षेत्र में अगले कुछ दिनों के दौरान लॉकडाउन लगाने की तैयारी की जा रही है, ऐसे में लोगो को कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here