पटना एयरपोर्ट पर यात्री सुविधाओं को देखते हुए 20 जोड़ी विमानों के उड़ान की हरी झंडी दे दी गई है. यह विमान आज यानी बुधवार सुबह से उड़ान भरने लगेंगे खास बात यह है कि दिन भर तो यह विमान उड़ान भरेंगे ही साथ ही साथ रात में भी कुछ विमानों के उड़ान को लेकर पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है . बता दे की पिछले 10 दिनों के दौरान चौथी बार विमानों को लेकर टाइम टेबल जारी किया गया है . जिन 21 विमानों का टाइम टेबल जारी किया गया है, उनमें से एक विमान स्पाइसजेट की है जो पटना से अमृतसर जाती है, पर इस फ्लाइट को 10 जून तक कैंसिल रखा गया है. जिसके बाद यह विमान 11 जून से सामान्य रूप से उड़ान भर सकेगी अभी फिलहाल जिन 21 विमानों के उड़ान समय सारिणी जारी की गई है, उनमें से स्पाइसजेट (SPICEJET) की 6 गो एयर (GO AIR) की 4 इंडिगो की 9 एयर इंडिया (AIR INDIA) की 1 तथा विस्तारा (VISTARA) की 1 फ्लाइट है. सरकार द्वारा धीरे-धीरे लॉकडाउन डाउन जिस तरह हटाई जा रही है उस तरह यात्रियों के आवागमन की सुविधाएं भी बढ़ाई जा रही है. एक ओर दो सौ ट्रेनों का परिचालन शुरू हो चुका है, तो वही पटना एयरपोर्ट से अब दिन-रात विमान उड़ान भर सकेंगे यही नहीं विमानों की संख्या में भी बढ़ोतरी की गई है.

बिहार में 47 और कोरोना संक्रमित मिले, देखे आपके जिले के किन जगहों से है मामले

पटना से दिल्ली उड़ान भरेंगे 11 विमान

महीनों से चले आ रहे हैं लॉकडाउन के बीच अब यात्रियों दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए सुखद खबर सामने आ रही है. जिसके तहत अब पटना से दिल्ली जाने के लिए लोगों को सुबह 8:00 बजे से रात 11:00 बजे तक पटना एयरपोर्ट से ही विमान मिल जाएंगे. पटना से दिल्ली जाने के लिए कुल 11 फ्लाइटों में इंडिगो के चार विमान शामिल हैं, स्पाइसजेट के 3 गो एयर के दो, एयर इंडिया व विस्तारा के एक-एक विमान शामिल है. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए सुबह 8:00 बजे से ही पहले फ्लाइट पटना स्थित जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरेगी, जो इंडिगो की है वह आखरी उड़ान रात्रि के 11:00 बजे है इंडिगो की है . अगर उड़ान की बात की जाए तो इस एयरपोर्ट से सुबह 6:30 बजे से ही उड़ान भरने शुरू हो जाएंगे इन 21 विमानों के उड़ान भरने से यात्रियों को काफी सुविधाएं मिलने लगेंगी .

मधुबनी के डीएम ने जीती कोरोना से जंग, पॉजिटिव से नेगेटिव हुए जिलाधिकारी

देखे सभी विमानों की समय सारणी

इंडिगाे 6 ई 6527/ 634 काेलकाता-पटना- काेलकाता- सुबह 6.35 सुबह 7.10
इंडिगाे- 6 ई 494 / 6367 दिल्ली-पटना- दिल्ली- सुबह 7.20 सुबह 8.00 बजे
स्पाइसजेट- एसजी 8721/ 8722 दिल्ली-पटना- दिल्ली सुबह 8.05 सुबह 8.50
इंडिगाे 6 ई 5373 / 5374 मुंबई-पटना- मुंबई- सुबह 8.50 सुबह 9.40
गाे एयर जी 8- 2511 /2512 दिल्ली-पटना- दिल्ली- सुबह 9.40 सुबह 10.30
गाे एयर जी 8- 351 / 352 मुंबई-पटना- मुंबई- सुबह 10.30 पूर्वाह्न 11.20
एयर इंडिया 407/ 408 दिल्ली-पटना- दिल्ली पूर्वाह्न 11.20 दिन में 12.20
स्पाइसजेट- एसजी 258/ 284 मुंबई-पटना- मुंबई- अपराह्न 12.30 अपराह्न 1.10
गाे एयर जी 8- 873 / 874 बेंगलुरु-पटना- बेंगलुरु- अपराह्न 1.20 अपराह्न 2.00
स्पाइसजेट- एसजी 768/ 767 बेंगलुरु-पटना- बेंगलुरु अपराह्न 2.10 अपराह्न 2.50
इंडिगाे- 6 ई 485 / 805 बेंगलुरु-पटना- बेंगलुरु- अपराह्न 2.50 अपराह्न 4.40
इंडिगाे- 6 ई 6126 / 191 दिल्ली-पटना- दिल्ली अपराह्न 3.35 अपराह्न 4.05
स्पाइसजेट- एसजी 883/ 884 दिल्ली-पटना- दिल्ली शाम 4.50 शाम 5.40
स्पाइसजेट- एसजी 8480/ 8481 दिल्ली-पटना- दिल्ली शाम 6.00 शाम 6.40
इंडिगाे- 6 ई 653 / 508 दिल्ली-पटना- दिल्ली- शाम 6.50 शाम 7.40
विस्तारा यूके 715 / 716 दिल्ली-पटना- दिल्ली- रात 7.50 रात 8.30
गाे एयर जी 8- 198 / 150 दिल्ली-पटना- दिल्ली- रात 8.40 रात 9.30
इंडिगाे- 6 ई 6614 / 724 दिल्ली-पटना- दिल्ली- रात 10.15 रात 11 बजे
इंडिगाे- 6 ई 6838 / 6839 बेंगलुरु-पटना- बेंगलुरु- रात 10.15 रात 11 बजे
इंडिगाे- 6 ई 982 / 6359 हैदराबाद-पटना- हैदराबाद- रात 11.45 रात 12.30 बजे
11 जून से स्पाइस की अमृतसर का उड़ान
स्पाइसजेट- एसजी 2758/ 2759 अमृतसर-पटना- अमृतसर शाम 4.50 और शाम 5.40

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here