बिहार में कोरोना की रफ्तार धीमा होने का नाम नहीं ले रहा , जहां आज राज्य के पहले कोरोना रिपोर्ट में 177 संदिग्धों की पुराना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है वही इनमें से 84 संक्रमित सिर्फ खगरिया जिले से शामिल है इधर बिहार में कोरोना से 26 वी मौत होने की सूचना मिली है यह मौत नवादा जिले से सामने आ रही है, जिसके अनुसार जिले के वारसलीगंज निवासी 35 वर्षीय पुरुष कुछ दिनों पहले योग हरियाणा से आया था. जिसके बाद उसकी तबीयत अचानक खराब हो जाने पर उसके परिजनों ने इलाज के लिए पावापुरी स्थित अस्पताल में भर्ती कराया . जहां इलाज के दौरान उस व्यक्ति ने दम तोड़ दिया . इधर उसकी मौत के बाद युवक के सैंपल को जांच के लिए भेजा गया, जिसके बाद उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है . इस मौत की पुष्टि नवादा के सिविल सर्जन विमल प्रसाद ने करते हुए कहा कि युवक हरियाणा से आया था वह पावापुरी मेडिकल कॉलेज में इलाज करवा रहा था जहां उसकी मौत की पुष्टि की गई है.
पटना एयरपोर्ट से उड़ेंगे 21 विमान, देखे समय सारिणी के साथ कहाँ जाएगी
बिहार में बढ़ रहा कोरोना
इधर बिहार मैं कोरोना संकट गहराता हुआ दिख रहा है, जहां आज पहले अपडेट में 177 कोरोनावायरस पॉजिटिव सामने आए हैं, जिनमें सिर्फ खगरिया से 84 नए मरीज मिले हैं. इसके बाद बिहार में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 4273 पहुंच चुका है. 177 पॉजिटिव जिन जिलों में सामने आए हैं उनमे खगरिया जिले से 84 मामले सामने आए है, सीतामढ़ी 14, समस्तीपुर 10, दरभंगा 8, कटिहार 6 , मुज़फ़्फ़रपुर 6, लखीसराय 5, कैमूर 5 , भागलपुर 4, सहरसा 4, नवादा 4, अररिया 4 , बक्सर 3 , शेखपुरा 3, सारण 3 , गोपालगंज 2, पूर्वी चंपारण 2, सिवान 2, मधेपुरा 2, पटना 2, जमुई 1 बेगूसराय 1से कोरोना संक्रमित मिले है ।