अरब सागर के ऊपर कम दबाव वाला क्षेत्र की वजह से बिहार के कई जिलों में भारी बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया गया है. जहां तेज मेघ गर्जन के साथ तूफान की संभावना व्यक्त की गई है. यह अलर्ट खासकर बिहार के कई जिलों जैसे जहानाबाद, सिवान, छपरा, बक्सर, भोजपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, समस्तीपुर, खगरिया, इत्यादि के लिए दी गई है . मौसम विभाग की माने तो इन जिलों में अगले 48 घंटे तक आकाश में बादल छाए रहेंगे व तापमान में भी गिरावट देखी जाएंगी . बता दें कि फिलहाल बिहार ऐसे ही कोरोनावायरस से जूझ रहा है , जहां हर रोज कोरोना के डेढ़ सौ से ढाई सौ मामले सामने आ रहे हैं, इस बीच भारी बारिश और तूफान के हाई अलर्ट की वजह से लोग परेशान है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर महाराष्ट्र व दक्षिण गुजरात के तट पर निसर्ग बुधवार को पार कर चुका है व अब कमजोर पड़ चुका है. दक्षिण पश्चिम मानसून केरल पहुंच चुका है और 13 जून से 15 जून के बीच यह बिहार पहुंच जाएगा, जिसके बाद 20 दिन तक बिहार के सभी में जिले मानसून की भारी बारिश होगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here