बिहार में कोरोना संकट के बीच कई जिलों में आज सुबह से ही तेज बारिश हो रही है । जिसको लेकर लोग परेशान दिख रहे हैं । इस बारिश की वजह महाराष्ट्र में आया निसर्ग तूफान है, तो वही केरल में मानसून की पहली दस्तक भी एक वजह है । इसे देखते हुए बिहार सरकार ने कई जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया है( Heavy Rain alert in BIhar), बता दें कि यह अलर्ट 4 से 6 जून तक के लिए जाएं जारी है, जिस दौरान 5 और 6 जून को भारी बारिश चक्रवात के साथ-साथ ओलावृष्टि की चेतावनी भी जारी की गई है । जिन जिलों में इन अलर्ट को जारी किया गया है । उसमें पूर्णिया, दरभंगा , मुजफ्फरपुर, सिवान, समस्तीपुर, अररिया, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सहरसा, मधुबनी, कटिहार, सुपौल, रोहतास, सीतामढ़ी , सारण, मधेपुरा, पटना ,वैशाली, बेगूसराय, किशनगंज ,गोपालगंज जिला शामिल है ।

buy high safety mask for you
buy high safety mask for you

पटना एयरपोर्ट से उड़ेंगे 21 विमान, देखे समय सारिणी के साथ कहाँ जाएगी

सरकार ने इन जिलों के लोगों से घरों में रहने की अपील की है, और कहां है कि केवल जरूरत पड़ने पर ही बाहर निकले । बता दें कि बिहार में भी मॉनसून की बारिश बहुत जल्द दस्तक देने वाली है, मौसम विभाग की माने तो इस महीने की 20 तारीख तक मानसून बिहार में दस्तक दे देगा, जिसके बाद बिहार में मानसून की बारिश की शुरुआत होगी । इस साल शुरू से ही कोरोना वायरस के मामलों की वजह से बांध व बाढ़ राहत कार्य सही समय पर पूर्ण हो जाए तो बड़ी बात होगी, वरना उत्तर बिहार इस बार बाढ़ से त्रस्त हो सकता है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here