कोरोना संकट की ओर बढ़ते बिहार पर अब बारिश नाम कहर टूट पड़ा है जिसके वजह से उत्तर बिहार और नेपाल से आने वाली नदियों के जलस्तर में भारी वृद्धि होती जा रही है । गंडक बराज से देर शाम 4 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद , पूर्वी व पश्चिमी चम्पारण में बाढ़ का हिघबलर्ट घोषित कर दिया है । इसी बीच मौसम विभाग ने भी राज्य के 15 जिलों में के लिए चेतावनी जारी कर कहा है , इन जिलों में भारी वर्ष के साथ वज्रपात होने की संभावना है (Heavy rain alert in 17 districts of bihar) । जिन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है, उनमे पटना , बक्सर, भोजपुर, सिवान, सारण, पूर्वी चम्पारण, पश्चिमी चम्पारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मुज़फ़्फ़रपुर, दरभंगा, मधुबनी, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, अरवल, जहानाबाद शामिल है । प्राप्त जानकारी के अनुसार बागमती , कोसी, कमला, गंडक नदियों के जलस्तर में वृद्धि जारी है, जिसके बाद दरभंगा जिले का जमींदारी बांध टूट गया और कई गांव जलमग्न हो गए ।
अच्छी खबर, पटना के इन 25 अस्पतालों में होगा कोरोना का मुफ्त जांच, देखे अस्पतालों की सूची
उत्तर बिहार में संकट, कोसी का बढ़ रहा जलस्तर
मध्य रात्रि कोसी नदी के भीमनगर स्थित बराज से 3 लाख 29 हज़ार क्यूसेक पानी बिहार की ओर छोड़ा गया जिसके बाद सुपौल, सहरसा, मधुबनी, खगरिया जिलों में बहने वाली ये नदी और विकसाल रूप धारण करने लगी है, कई गांव अबतक इस नदी में समा चुके है तो कईयों को ये लीलने के कगार पर है । अगर इसी प्रकार कोसी का जलस्तर बढ़ता रहा तो उत्तर बिहार में बाढ़ का संकट और गहरा सकता है ।