बिहार कोरोना संक्रमितों के मामले घटते नही दिख रहे है,जिसके बाद राज्य में अब कोरोना की स्थिति दिन खराब होती जा रही, बिहार राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज दिन का पहला कोरोना अपडेट जारी किया गया है, जिसमे 19 जुलाई को 678 लोग व 20 जुलाई को 431 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है यानी बिहार राज्य स्वास्थ विभाग की ओर से कुल मिलाकर 1109 मामले सामने आए । इन संक्रमितों में कई नेता व मंत्रियों के भी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की खबर सामने आयी है, वही कई जिलों के प्रशासनिक अधिकारी भी संक्रमित है, इधर पटना जिले के एनएमसीएच व दरभंगा जिले के डीएमसीएच के कई डॉक्टर व स्वास्थ कर्मियों के पॉजिटिव होने की खबर सामने आयी है, कोरोना से बिहार के हालात पहले से बदतर होती जा रही है, पटना एम्स व एनएमसीएच में कोरोना से कई मौतों की सूचना पिछले 24 घंटो में सामने आयी है । बिहार के सभी जिलों में कोरोना की गंभीर होती स्थिति के बाद फिर से लॉकडाउन चल रहा है, ये लॉकडाउन 31 जुलाई तक सभी जिलों में लागू रहेगा। कई जिलों में लॉकडाउन का ठीक से पालन न किये जाने की खबरे सामने आयी है । वही अब राजधानी पटना के 25 स्वास्थ केंद्रों पर कोरोना का मुफ्त जांच किया जियेगा जिससे, पटना में कोरोना संक्रमितों का जल्द से जल्द पता लगाया जा सकेगा ।
अच्छी खबर, पटना के इन 25 अस्पतालों में होगा कोरोना का मुफ्त जांच, देखे अस्पतालों की सूची
अगर सभी जिलों की बात करें तो अभी अभी आये कुल 1109 मामलो मे , अररिया से 19, अरवल से 17, बांका से 14, भागलपुर से 81, भोजपुर से 31, बक्सर से 46, दरभंगा 19 , पूर्वी चम्पारण से 35, गया से 98, गोपालगंज से 2, जमुई 24 जहानाबाद से 26, खगरिया 11, किशनगंज 24, लखीसराय से 13, मधेपुरा से 24, मधुबनी 3, मुंगेर 5, मुज़फ़्फ़रपुर से 111, नालंदा से 10, नवादा 3, पटना 130, पूर्णिया 29, रोहतास 67, सहरसा 47, समस्तीपुर 9 , सारण 32, शेखपुरा 35, शिवहर 13, सिवान 14, सीतामढ़ी 27, सुपौल 8, वैशाली 76, पश्चिमी चम्पारण 6 लोग संक्रमित मिले है । इन संक्रमितों के सामने आने के बाद बिहार में अब कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 28564 हो चुकी है ।