बिहार कोरोना संक्रमितों के मामले प्रत्येक दिन के साथ बढ़ते जा रहे है,जिसके बाद राज्य में अब कोरोना की स्थिति दिन ब दिन खराब होती जा रही, बिहार राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज दिन का पहला कोरोना अपडेट शाम में जारी किया गया है, जिसमे 20 जुलाई को आधे दिन 772 लोग तो वही 21 जुलाई को आधे दिन 730 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है यानी बिहार राज्य स्वास्थ विभाग की ओर से कुल मिलाकर एक साथ रिकॉर्ड 1502 मामले सामने आए (1502 corona positives in bihar) । राज्य में पहली बार कोरोना से किसी नेता मंत्री की मौत भी हुई है जिनमे दरभंगा जिले से एमएलसी सुनील कुमार सिंह की मौत हुई, इनका इलाज एम्स में जारी था, वही कई जिलों के प्रशासनिक अधिकारी भी संक्रमित है, इधर पटना जिले के एनएमसीएच व दरभंगा जिले के डीएमसीएच के कई डॉक्टर व स्वास्थ कर्मियों के पॉजिटिव होने की खबर सामने आयी है, जिनमे समस्तीपुर में सिविल सर्जन डॉ आर आर झा की कोरोना से एम्स में मौत हो गयी, कोरोना पॉजिटिव होने के बाद एक सप्ताह पूर्व से ही इनल इलाज पटना के एम्स में जारी था, मौत की पुष्टि एडीएम राजीव रंजन ने की है । पटना एम्स व एनएमसीएच में कोरोना से कई मौतों की सूचना पिछले 24 घंटो में सामने आयी है ।

पटना सहित बिहार के इन 15 स्टेशनों पर लगेंगे कोरोना वायरस आइसोलेशन कोच

बिहार के सभी जिलों में कोरोना की गंभीर होती स्थिति के बाद लॉकडाउन तो लागू है पर इसका पालन कई जगहों से ठीक तरह नही किये जाने की तस्वीरे सामने आ रही है । वही अब राजधानी पटना के 25 स्वास्थ केंद्रों पर कोरोना का मुफ्त जांच किया जियेगा जिससे, पटना में कोरोना संक्रमितों का जल्द से जल्द पता लगाया जा सकेगा । अगर सभी जिलों की बात करें तो अभी अभी आये कुल 1503 मामलो मे , अरवल से 11, औरंगाबाद से 31, बांका से 2 , भागलपुर से 79, बेगूसराय से 24, भोजपुर से 22, बक्सर से 20, दरभंगा 5 , पूर्वी चम्पारण से 1, गया से 83, गोपालगंज से 18, जमुई 45 जहानाबाद से 41, कैमूर 2, कटिहार 41 खगरिया 16 , किशनगंज 10, लखीसराय से 14, मधेपुरा से 18, मधुबनी 1, मुंगेर 4, मुज़फ़्फ़रपुर से 114, नालंदा से 47, नवादा 38, पटना 452, पूर्णिया 49, रोहतास 68, सहरसा 7, समस्तीपुर 6, सारण 37, शेखपुरा 16, शिवहर 8, सिवान 22, सीतामढ़ी 54, सुपौल 16, वैशाली 50, पश्चिमी चम्पारण 25 लोग संक्रमित मिले है । इन संक्रमितों के सामने आने के बाद बिहार में अब कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 30066 हो चुकी है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here