बिहार में तेजी से फैलते कोरोना संक्रमण के बीच राज्य की स्थिति दिन प्रतिदिन गंभीर होती जा रही है । जिसके बाद प्रतिदिन अब हज़ारों की संख्या में संक्रमण के मामले सामने आने लगे है । जिसके बाद बिहार के कई बड़े आला अधिकारी के संक्रमित होने की खबर सामने आयी है , जिसमे भागलपुर जिले के कई बड़े पुलिस अधिकारी व डॉक्टर भी शामिल है । फिलहाल इस जिले के जिलाधिकारी प्रणव कुमार का इलाज चल रहा है तो वही अन्य बड़े अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों का इलाज बिहार के पटना सहित विभिन्न जगहों पर जारी है । इन सब के बीच बड़ी खबर आ रही है की पूर्व से कोरोना संक्रमित भागलपुर की प्रमंडलीय आयुक्त वंदना कीनी की हालात अचानक गंभीर हो गयी है , जिसके बाद उन्हें एम्बुलेंस से पटना भेज गया है । आपको बात दे की वंदना कीनी की तबियत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी । गंभीर होती स्थिति को देखते हुए उन्हें आनन फानन में एम्बुलेंस से पटना भेजा गया है । उनके साथ डॉक्टरों की एक टीम भी है जो उनकी हालत पर नजर बनाये हुए है ।

रिकॉर्ड टूटा: बिहार में मिले 1502 कोरोना संक्रमित, इन जिलों से है मामले

अपने कार्य के दौरान ही हुई संक्रमित

भागलपुर प्रमंडलीय आयुक्त वंदना किन्नी अपने कार्य के दौरान आफिस में ही संक्रमित हुई, जिसके बाद से वे होम क्वारंटाइन में थी और उनके अपने सरकारी आवास पर ही उनका इलाज जारी था । आपको बात दे की भागलपुर में कोरोना का प्रकोप इस कदर बढ़ गया है की बड़े बड़े कई प्रशासनिक अधिकारी भी इसकी जद में आ गए है, कईयों का इलाज अब भी जारी है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here