free testing in patna 25 hospitals
free testing in patna 25 hospitals

बिहार में प्रत्येक दिन के साथ बढ़ते कोरोना को देखते हुए, राज्य की राजधानी पटना के 25 अलग अलग स्थानों के स्वास्थ केंद्र पर कोरोना की निःशुल्क जांच शुरू कर दी गयी है (free corona testing in patna 25 hospitals list)। इन स्वास्थ केंद्र पर ऐसे लोगो की जांच की जायेगी जो व्यक्ति कोरोना के लक्षण को महसूस कर रहा हो या वो किसी कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आया हो, कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलो के साथ राजधानी में कई इलाको को सील किया जा रहा है । राजधानी में बढ़ते कोरोना के मामलो को देलहते हुए जिलाधिकारी कुमार रवि ने कई महत्वपूर्ण फैसला लिया है । उन्होंने कोरोना टेस्ट के लिए पांच मोबाइल टीम का गठन किया है जो पटना में घूम घूम कर काँटेन्मेंट जोन में रह रहे वृद्ध व लाचार व्यक्तियों की कोरोना जांच करेगी । इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए लोग टेलीफोन संख्या 0612-2249964 पर या फिर नियंत्रण कक्ष 104 पर संपर्क कर सकते है ।

बिहार में मिले कोरोना के 1076 मामले, देखे सभी जिलों से सामने आये मामले

इन 25 स्वास्थ केंद्रों पर होगा कोरोना का मुफ्त जांच

1. लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल राजवंशी नगर
2. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 6 सी गर्दनीबाग
3. गर्दनीबाग अस्पताल गर्दनीबाग
4.गुरु गोविंद सिंह अस्पताल पटना सिटी
5. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जयाप्रभा अस्पताल कंकड़बाग
6. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कंकड़बाग
7. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पूर्वी लोहानीपुर
8. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शास्त्री नगर
9. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रुकनपुरा
10. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संदलपुर
11. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दीघा मुसहरी
12. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पोस्टल पार्क
13. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ी पहा
14. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चांदपुर बेला
15. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दीदारगंज
16. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दाउदपुर बगीचा
17. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुलजारबाग
18. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झखरी महादेव
19. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आलमगंज
20. न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल आयकर गोलंबर
21. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सचिवालय परिसर
22. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कौशल नगर
23. होटल पाटलिपुत्र अशोक वीरचंद पटेल पथ
24. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मारूफगंज
25. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पश्चिमी लोहानीपुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here