भारतीय रेलवे पूरी दुनिया में अपनी अच्छी सुविधा कम पैसे में देने के लिए जाना जाता है , खाशकर बिहार में देखा जाए तो लाखो गरीब तबके के लोग स्टेशनों पर रोजाना आवाजाही करते है । ऐसे में भारत के सैकड़ों स्टेशनों के साथ बिहार के कई स्टेशनों पर रेलवे ने प्लेटफार्म टिकट का किराया दुगुना तिगुना नही बल्कि पांच गुना बढ़ा दिया है । पहले 10 रुपये में मिलने वाले इन टिकटों के लिए अब आपको बिहार के कई स्टेशनों पर 50 रुपये देने होंगे ।
बिहार के इन स्टेशनों पर बढ़े टिकट के दाम
बिहार के दानापुर मंडल ने अपने कई स्टेशनों में प्लेटफार्म टिकट के दाम बढ़ाये है जिनमे पटना, राजेंद्रनगर, पटना साहिब, बाढ़, आरा, मोकामा, दानापुर, पाटलिपुत्र, जहानाबाद, बिहारशरीफ, राजगीर स्टेशन सामिल है । बता दे की ये फैसला मंडल ने तब लिया है जब पटना सहित आसपास के स्टेशनों में कोरोना के कई संदिग्घ मरीज पाए गए है । जब मंडल के अधिकारियों से इस बाबत बात की गयी तो उन्हीने बताया की रेलवे चाहती है की भीड़-भाड़ वाले स्टेशनों पर अब ज्यादा भर एक जगह न दिखे, इस बढ़े हुए दाम के बाद प्लेटफार्म पर लोगो की भीड़ घटेगी जिससे कोरोना वायरस फैलने की कम उम्मीद है । बता दे की बिहार में प्लेटफार्म टिकट के दाम बढ़ाने का फैसला अब तक सिर्फ दानापुर मंडल ने ही किया है आगे अगर इससे फायदा होता दिखा तो वो दिन दूर नही जब बिहार में रेलवे के अन्य मंडल भी ऐसे फैसले जल्द दिखेंगे, ऐसे में बिहार के अन्य बड़े स्टेशन दरभंगा, भागलपुर, छपरा, मुज़फ्फरपुर में भी आपको 10 की जगह 50 रुपये खर्च कर प्लेटफार्म टिकट मिले ।
ऐसे ही खबरों के लिए हमारे फेसबुक पेज BIHAR EXPRESS NEWS तथा BIHAR EXPRESS NEWS GROUP को अवश्य Like व Join करें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here