राज्य पर कोरोना बाढ़ के संकट की तरह आ रहा है, फरबरी में एक भी मामला न होने की वजह से राज्यवासी, खुश थे तो वही मार्च में कोरोना के मामलों में हल्की तेजी देखी गयी पर अब जैसे ही अप्रैल की महीना आया वैसे वैसे ये मामले तेज गति से बढ़ रहे है । पिछले 24 घंटो के दौरान आये मामलों ने सभी रेकॉर्ड तोड़ दिए है । कल 53 कोरोना संक्रमित मिलने के बाद राज्य के स्वास्थ्य विभाग और सरकार के हाथ पांव फुले नजर आ रहे । इन 53 मामलों की अगर बात करे तो ये संक्रमित कई जिलों से है, जिनमे से 10 संक्रमित सिर्फ राजधानी पटना से, 31 मामले जमालपुर, मुंगेर से, 1 मामला बांका से, 3 मामले बिहारशरीफ से, 2 भोजपुर से, 1 मधेपुरा से, 1 सारण से, 2 औरंगाबाद से, 10 बक्सर से मिले । इन मामलों के मिलने के बाद पटना के राजाबाजार इलाके को पूरा सील करने की तैयारी कर रही है ।

ये भी पढ़े – बड़ी खबर: मधेपुरा, औरंगाबाद सहित नये जिले में अभी अभी मिला 17 कोरोना संक्रमित
sadar bazaar munger bihar express news
sadar bazaar munger bihar express news

उधर मुंगेर में जमालपुर का सदर बाजार में 31 मामलों के बाद जिले एसपी लिपि सिंह ड्रोन द्वारा पूरे इलाके पर नजर रखी हुई है । समाचार लिखे जाने तक इलाके में दमकल की गाड़ियों से पूरे इलाके को सैनीटॉयज करने का कार्य किया जा रहा था । इधर उत्तर बिहार के मधेपुरा में पहला मामला आने के बाद लोग दहशत में जी रहे, आसपास के कई जिले सहरसा, सुपौल,मधुबनी, दरभंगा,पूर्णिया में संक्रमण की खबर फैलते ही जरूरी कार्य के लिए बाहर निकले लोग भी जल्द से जल्द घर चले गए । मधेपुरा के जिलाधिकारी इससे मामले पर नजर रखे हुए । फिलहाल अगला एक सप्ताह राज्य के लिए बेहद संवेदनशील माना जा है ।

ऐसी ही खबरों के लिए बिहार एक्सप्रेस न्यूज़ फेसबुक पेज से जुड़े, निचे लोगो पर क्लिक करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here