बिहार में कोरोना का कहर आज सुबज से ही जारी है, सुबह आयी जांच रिपोर्ट में 4 नये कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए जिनमे से तीन नालंदा जिले से है तो वही एक मुंगेर जिले का मामला था । इसी बीच आज रात की नई रिपोर्ट सामने आई है जिसमे दो और नए कोरोना संक्रमितों के बारे में पता चला है । बता दे कि राज्य के स्वास्थ्य मुख्य सचिव ने ये जानकारी देते हुए बताया कि एक एक नए मामले पटना और वैशाली जिले से आये है जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर 72 हो चुकी है ।

वैशाली में कोरोना की दस्तक

बिहार में अब तक आये कोरोना के अधिकतर मामले सिवान, मुंगेर, बेगुसराय तथा नालंदा से जुड़े हुए थे पर अब ये नया मामला वैशाली जिले में आने के बाद राज्य सरकार के लिए खतरे का संकेत है । बता दे कि वैशाली में 35 वर्षीय पुरुष इस वायरस से संक्रमित पाया गया है तो वही पटना में एक 60 वर्षीय पुरुष इस वायरस से संक्रमित है । पटना में सामने आए मामले में कॉन्टैक्ट ट्रेस कर लिया गया है, बताया जा रहा कि ये दुबई से आये कोरोना संक्रमित से मिला जुला था पर वैशाली से मिले कोरोना संक्रमित में संक्रमण कैसे फैला उसकी जानकारी जुटा पाने में अब तक राज्य सरकार विफल हुई है ।

हमारे ग्रुप को जॉइन कर पाए बिहार की छोटी बड़ी सभी खबरे 👇🏻👇🏻👇🏻

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here