इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही जहां बिहार में एक ही बार 17 कोरोना संक्रमित लोगो की पुष्टि हुई है, तो वही इनमें से दो जिलों में कोरोना संक्रमण के पहले मामले सामने आने से उन जिलों में दहसत का माहौल है । इन दोनों जिलों में पहला जिला मधेपुरा तथा दूसरा औरंगाबाद है । अभी अभी आये साम के रिपोर्ट में इन लोगो के पॉजिटिव होने का खुलासा हुआ । इन लोगो मे एक कोरोना संक्रमित मधेपुरा का है, एक सारण का, दो पटना का, दो औरंगाबाद का वही 10 मामला बक्सर में मिला है । राज्य सरकार के सबसे बड़ी चिंता का विषय है लॉकडाउन के बीच कोरोना एक जीले से दूसरे जिले पहुचना, लोग अब बिहार के लॉकडाउन पर सवाल उठा रहे है उनका कहना है कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन मई तक देशव्यापी बन्द की घोषणा कर रखी है तो फिर कई कार्यो के लिए लोगो को छुट क्यों मिल रहे ऐसे में इस लॉकडाउन का पूरा फायदा मिलना मुश्किल है ।

मधेपुरा और औरंगाबाद से आये मामलों पर जानकारी देते हुए राज्य के स्वास्थ्य मुख्य सचिव संजय कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि जिले के उदाकिशुनगंज में एक 46 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव पायी गयी है वही औरंगाबाद से मिले दो कोरोना पॉजिटिव में एक जिले के ओबरा से मिला है जिसकी इम्रब18 वर्ष है तो दूसरा संक्रमित औरंगाबाद के ही धरमपुर से मिला जिसकी उम्र 21 वर्ष बताई जा रही है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here