लॉकडाउन की वजह से बाहर के राज्यों में फंसे बिहार के श्रमिक, छात्र-छात्राओं व पर्यटकों को लाने का काम रेलवे की ओर से जारी है, इसी क्रम में राजस्थान, कर्नाटक, दिल्ली, तमिलनाडु, केरल, गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश सहित कई राज्यों से हर रोज हज़ारों बाहर फंसे लोगों को प्रदेश में वापिस लाया जा रहा है । रविवार को 14 ट्रेनो से लगभग 17 हज़ार श्रमिक अपने गृह जिलों में पहुचे, जिसके बाद उन्होंने राहत की सांस ली, इसी बीच ट्रेनों से बिहार पहुचे लोगो मे से कई लोग कोरोना पॉजिटिव भी निकलने लगे है, रविवार को करीब 50 कोरोना पॉजिटिव ऐसे निकले, जो रेल यात्रा कर राज्य लौटे है । सोमवार को देश के अलग अलग राज्यो में फंसे लोगों को 18 ट्रेनो से लाया जा रहा है, ये ट्रेन कई जिलों तक पहुचेगी, जिसके बाद छात्र छात्राओं को होम क्वारंटाइन किया जाएगा जबकी मजदूरों के रहने की अलग से व्यवस्था की गई है ।

सोमवार को बिहार पहुचने वाली ट्रेनें :-

हरयाणा के रोहतक से अररिया श्रमिक स्पेशल शाम 5:40 बजे

हरयाणा के रेवाड़ी से कटिहार श्रमिक स्पेशल सुबह 11:45 बजे

पंजाब के भटिंडा से मुज़फ्फरपुर श्रमिक स्पेशल सुबह 10:40 बजे

तमिलनाडु के कोयम्बतूर से दानापुर श्रमिक स्पेशल सुबह 6:30 बजे

कर्नाटक के बेंगलुरु से दरभंगा श्रमिक स्पेशल सुबह 11:30 बजे

पंजाब के अमृतसर से बरौनी श्रमिक स्पेशल सुबह 11:20 बजे

अमृतसर के लुधियाना से बेतीया श्रमिक स्पेशल सुलभ 10:40 बजे

महाराष्ट्र के अमरावती से बरौनी श्रमिक स्पेशल सुबह 11:10 बजे

कर्नाटक के काटपाडी से दानापुर श्रमिक स्पेशल दोपहर 3:00 बजे

तेलंगाना के नागलपल्ली से भागलपुर श्रमिक स्पेशल सुबह 6:00 बजे

राजस्थान के अजमेर से पूर्णिया श्रमिक स्पेशलदोपहर 14:45 बजे

राजस्थान के बाड़मेर से मोतिहारी श्रमिक स्पेशल दोपहर 1:00 बजे

आंध्रप्रदेश के रायनपाडु से दानापुर श्रमिक स्पेशल सुबह 7:25 बजे

नई दिल्ली से मुज़फ्फरपुर श्रमिक स्पेशल दोपहर 12:35 बजे

राजस्थान के कोटा से सिवान श्रमिक स्पेशल दोपहर 12:4५ बजे

मुम्बई के लोकमान्य तिलक से खगरिया श्रमिक स्पेशल शाम 5:30 बजे

गुजरात के सूरत से गया श्रमिक स्पेशल सुबह 5:00 बजे

गुजरात के राजकोट छपरा सुबह 10:35 बजे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here