इस वक्त की बड़ी खबर रेलवे की ओर से आ रही है जहां उत्तर रेलवे ने कई ट्रेनों के समय सारणी में बदलाव किया है । (Anand vihar bihar train time-table changed). जिसमें खास बात यह है कि इनमें से 3 ट्रेन शामिल है जो दिल्ली के आनंद विहार से बिहार आती है, रेलवे ने अब इनके समय सारिणी में भी बदलाव कर दिया है इनके आरंभिक स्टेशन से चलने की तिथि भी विभिन्न है मतलब यह आनंद विहार की जगह अब दिल्ली जंक्शन से अलग-अलग तिथियों पर बिहार के अलग-अलग स्टेशन आएंगी। फिलहाल उत्तर रेलवे ने जिन 5 जोड़ी ट्रेनों के टर्मिनल में बदलाव किया है इनमें 3 जोड़ी ट्रेन बिहार आएंगी जिनमे पहली गाड़ी 02558 आनंद विहार टर्मिनल से मुजफ्फरपुर आने वाली सप्त क्रांति सुपरफास्ट दूसरी  05274 आनंद विहार टर्मिनल से रक्सौल आने वाली ट्रेन व तीसरी ट्रेन 04010 आनंद विहार से मोतिहारी आने वाली ट्रेनें शामिल है । बाकी की 2 ट्रेनें 02220 आनंद विहार गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस व 02234 आनंद विहार गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस के टर्मिनल समय सारणी में बदलाव किया गया है ।

02558 आंनद विहार – मुज़फ़्फ़रपुर एक्सप्रेस की बात करें तो ये ट्रेन अब आनंद विहार की जगह दिल्ली जंक्शन से खुलेंगी पहले इस गाड़ी के खुलने का समय आनंद विहार से 14.50 था अब ये गाड़ी दिल्ली से 14.40 में खुलेगी 16 जून से ये समय सारिणी लागू होगी तो वही 02557 मुज़फ़्फ़रपुर से खुलते समय ये गाड़ी अब सुबह के 07:40 में खुलेगी ।

05274 आनंद विहार रक्सौल एक्सप्रेस अब दिल्ली जंक्शन से खुलेगी ये गाड़ी पहले 17:25 में खुलती थी अब 16 जून से 17:15 में खुलेगी, वही वापिस आने के क्रम में रक्सौल से ये ट्रैन 09:10 में खुलेगी

बिहार के कई जिलों में भारी बारिश अंधी तूफान के बीच ब्लू अलर्ट जारी

04010 आनंद विहार बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस अब आनंद विहार की जगह दिल्ली जंक्शन से खुलेगी, पहले ये ट्रैन 23:45 में आनंद विहार खुलती थी अब 23:40 में दिल्ली से खुलेगी 20 जून से ये समय सारिणी मान्य होगी वही आते क्रम में बापूधाम मोतिहारी से 18:30 में ये गाड़ी खुलेगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here