private train to run in bihar
private train to run in bihar

भारत सरकार के रेल मंत्रालय से देश में प्राइवेट ट्रेन चलाने को सहमति बन गयी है। जिसके बाद बिहार सहित पूरे भारत के 109 रूटों पर 150 ट्रेन चलाई जाएगी । इन ट्रेनों को प्राइवेट कंपनियां चलाएंगी, जिसके लिए बोली लगाई जाएगी । देश के जिन स्टेशनों से ये प्राइवेट ट्रेन खुलेंगी उनमे बिहार के कई स्टेशनों के नाम शामिल है, तो वही कई प्राइवेट ट्रेनें बिहार होते हुए दिल्ली, बंग्लोते इत्यादि जगह जाएगी । आपको बता दे की 2023 तक ये ट्रेनें पटरियों पर दौड़ती हुई दिखेगी, जिनकी अधिकतम गति 160 होगी यानी ये अन्य सुपरफास्ट व एक्सप्रेस ट्रेनों के उपेक्षा जल्द आपको आपके गंतब्य तक पहुचायेगी । इन ट्रेनों की खासियत इनके अत्याधुनिक डब्बे होंगे जो अन्य ट्रेनों के सामने अधिक आरामदायक होंगे वही ये गाड़ियां 16 डब्बो की होगी । बिहार व बिहार होकर गुजरने वाली सभी ट्रेनों की सूची सामने आ चुकी है, जिन्हें हमने आपके लिए खोज निकाला है ।

इन प्राइवेट ट्रेनों का किया जाएगा परिचालन

पाटलिपुत्र बेंगलुरु

पटना नईदिल्ली

पटना सूरत

दानापुर इंदौर

गया आनंद विहार

पटना पुणे

पटना मुंबई

गोरखपुर बेंगलुरु वाया पटना

आसनसोल सूरत वाया पटना

गया आनंद विहार

दरभंगा गुवाहाटी

दरभंगा मुंबई

दरभंगा आंनद विहार

भागलपुर हावड़ा

बरौनी आंनद विहार

अगरतल्ला भोपाल ट्रेन कटिहार, किशनगंज के रास्ते चलेगी।

गुवाहाटी बेंगलुरु ट्रेन बरौनी, कटिहार, किशनगंज के रास्ते चलेगी।

गुवाहाटी दिल्ली ट्रेन बरौनी कटिहार, किशनगंज के रास्ते चलेगी।

पुणे डिब्रूगढ़ ट्रेन बरौनी, कटिहार, किशनगंज के रास्ते चलेगी।

गुवाहाटी कोचुवली ट्रेन बरौनी, कटिहार, किशनगंज के रास्ते चलेगी।

गुवाहाटी सियादह ट्रेन कटिहार, किशनगंज के रास्ते चलेगी।

हावड़ा न्यू बोंगाई गांव ट्रेन कटिहार, किशनगंज के रास्ते चलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here