इस वक्त को सबसे बड़ी खबर बिहार से आ रही है, जहां मुज़फ्फरपुर से कटिहार जा रही बस को सामने से आ रही ट्रक ने जबरदस्त टक्कर मार दी है । इसके बाद घटनास्थल पर ही कई लाशें परी हुई है। सूत्रों के मुताबिक टक्कर इतना जबरदस्त था बस के सभी शीशे कई मीटर दूर जा गिरे तो वही सामने से बस पूरी तरह छत विक्षत हो चुका है । इस घटना में बस चला रहे मधुबनी जिले के ड्राइवर की घटनास्थल पर मौत हो चुकी है, तो वही उस मे सवार 2 अन्य लोग भी मरे है । ये घटना समस्तीपुर, उजियारपुर, शंकर चौक स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 28 की है । घटना के घटते ही वह चीखपुकार मच गई, जिसे सुनकर गांव के ग्रामीण भागे आए और नजारा देख सहम गए, फिर पुलिस व एम्बुलेंस को फ़ोन कर उन्होंने लोगो की मदद की । बताया जा रहा है कि सवार आधे दर्जन लोग गंभीर है। जिनमे से 3 लोगो का इलाज दरभंगा स्थित दरभंगा मेडिकल कॉलेज (DMCH) में जारी है, खबर लिखे जाने तक इन लोगो की हालात गंभीर बताई जा रही थी । ये सभी लोग मुम्बई से मुज़फ्फरपुर श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आये थे ।
बड़ी खबर: 30 जून तक सभी ट्रेने कैंसिल, अब सिर्फ ऐसे कर पाएंगे सफर
बिहार के इस जिले में आईएएस ही निकला कोरोना संक्रमित, पूर्णिया, खगरिया से 13 संक्रमित मिले
[facebook-page href="https://facebook.com/BIHAREXPRESSNEWSHINDI" tabs="timeline"]