कोरोना संक्रमण की वजह से देश और राज्यो की स्थिति खराब होती जा रही जहां, आम लोग इसके संक्रमण की जद में आ रहे तो वही देश और लोगो की सेवा में लगे अधिकारी भी इससे अछूते नही ताज़ा मामला बिहार के नांलदा जिले के हिलसा का है, जहां एक आईएएस अधिकारी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है । ये अधिकारी अनुमंडल अधिकारी के पद पर है, बता दे कि ये राज्य में किसी आईएएस अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव होने का पहला मामला है, इस मामले की गंभीरता को देखते हुए विभागों में सभी को सुरक्षा के साथ कार्य करने को कहा गया है।

ये भी पढ़े :- बड़ी खबर: 30 जून तक सभी ट्रेने कैंसिल, अब सिर्फ ऐसे कर पाएंगे सफर

ये भी पढ़े :- आज बिहार आ रही 25 ट्रेने, देखे पूरी लिस्ट, जाने कब कौन सी ट्रेन आपके जिले आएगी

आज दो जिलों से 13 संक्रमित मिले
राज्य में आज 13 नये कोरोना संक्रमित मिले है, जिनमे से 9 पूर्णिया के जबकि 4 खगरिया जिले से है । पूर्णिया के नौ मामलों के बारे में और अधिक जानकारी देते हुए जिले के डीएम राहुल कुमार ने पुष्टि  करते हुए कहा कि ये सभी श्रमिक है जो ट्रक से यात्रा कर आये थे, इन्हें जिले के रुपौली प्रखंड में बने क्वारंटाइन सेन्टर में रखा गया है । बता दे कि इन मामलों के आने के बाद पूर्णिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 12 हो चुकी है । इधर खगरिया जिले में 4 संक्रमतों के मिले के बाद वह के डीएम अलोक रंजन घोष ने बताया कि ज़िले का श्रीनगर व तेलिहार से ये संक्रमित मिले है, जिसके बाद इन जगहों को काँटेन्मेंट जोन घोषित कर दिया गया है । खगरिया में तेजी से मामले बढ़ कर 35 हो चुके है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here