देश मे कोरोना वायरस से उत्पन्न लॉकडाउन के बीच बिहार से बाहर फंसे अपने श्रमिक, छात्र छात्राओं, पर्यटकों को रेलवे हर रोज राज्य में वापिस ले रही, जिसमे रेल अपनी हरसंभव सहायता प्रदान कर रहा है । अब तक राज्य में देश के कई हिस्सों जैसे कर्नाटक , राजस्थान, दिल्ली, पंजाब , हरयाणा, तमिलनाडु, तेलेंगाना, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश इत्यादि से राज्य के बाहर फंसे कई लाख लोगों को लाया गया है । सरकार ने आम लोगों के लिए एक और खुशखबरी देते हुए 22 मार्च से कई महत्वपूर्ण स्टेशनों के बीच मेल, एक्सप्रेस व शताब्दी जैसी ट्रेनों के परिचालन की स्वीकृति दे दी है, उसी समय ये भी कहा गया की अब 22 मई से चलने वाली ट्रेनों में वेटिंग टिकट भी काटे जा सकेंगे, पर तत्काल की सुविधा नहीं मिलेगी.। श्रमिक स्पेशल ट्रेनों की बात करे तो बुधवार को 24 ट्रेनो से करीब 25 हज़ार मजदूर राज्य के कई जिलों में वापिस लाये गए, वही आज गुरुवार को 25 ट्रेनें राज्य के कई जिलों में देश के कई हिस्सों से आ रही है । अबतक 115 ट्रेनें 1.37 लाख प्रवासियों को विभिन्न राज्यों से बिहार ले कर आ चुकी हैं.

buy trendy mask, click to shop now
buy trendy mask, click to shop now
  1. गुड़गांव – मधुबनी #श्रमिक_स्पेशल_ट्रेन दिनांक 14.05.2020 को 09:20 बजे मधुबनी स्टेशन पहुंचेगी।
  2. रोहतक – दानापुर #श्रमिक_स्पेशल_ट्रेन दिनांक 14.05.2020 को 07:30 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।
  3. दिल्ली – बरौनी #श्रमिक_स्पेशल_ट्रेन दिनांक 14.05.2020 को 13:45 बजे बरौनी स्टेशन पहुंचेगी।
  4. दिल्ली – भागलपुर #श्रमिक_स्पेशल_ट्रेन दिनांक 14.05.2020 को 11:35 बजे भागलपुर स्टेशन पहुंचेगी।
  5. नई दिल्ली – दरभंगा #श्रमिक_स्पेशल_ट्रेन दिनांक 14.05.2020 को 12:45 बजे दरभंगा स्टेशन पहुंचेगी।
  6. सुरत – सिवान #श्रमिक_स्पेशल_ट्रेन दिनांक 14.05.2020 को 00:50 बजे सिवान स्टेशन पहुंचेगी।
  7. सूरत – गया #श्रमिक_स्पेशल_ट्रेन दिनांक 14.05.2020 को 04:00 बजे गया स्टेशन पहुंचेगी।
  8. नाडियाड – कटिहार #श्रमिक_स्पेशल_ट्रेन दिनांक 14.05.2020 को 14:00 बजे कटिहार स्टेशन पहुंचेगी।
  9. अहमदाबाद – बांका #श्रमिक_स्पेशल_ट्रेन दिनांक 14.05.2020 को 14:30 बजे बांका स्टेशन पहुंचेगी।
  10. बीबीनगर-सीतामढ़ी #श्रमिक_स्पेशल_ट्रेन दिनांक 14.05.2020 को 06:15 बजे सीतामढ़ी स्टेशन पहुंचेगी।
  11. बोरीवली – भागलपुर #श्रमिक_स्पेशल_ट्रेन दिनांक 14.05.2020 को 02:10 बजे भागलपुर स्टेशन पहुंचेगी।
  12. मुम्बई – भागलपुर #श्रमिक_स्पेशल_ट्रेन दिनांक 14.05.2020 को 21:25 बजे भागलपुर स्टेशन पहुंचेगी।
  13. भिवंडी रोड – मधुबनी #श्रमिक_स्पेशल_ट्रेन दिनांक 14.05.2020 को 19:00 बजे मधुबनी स्टेशन पहुंचेगी।
  14. कर्मनाशा – अररिया #श्रमिक_स्पेशल_ट्रेन दिनांक 14.05.2020 को 08:00 बजे अररिया स्टेशन पहुंचेगी।
  15. सूरत – पूर्णिया #श्रमिक_स्पेशल_ट्रेन दिनांक 14.05.2020 को 01:35 बजे पूर्णिया स्टेशन पहुंचेगी।
  16. जालंधर – गया #श्रमिक_स्पेशल_ट्रेन दिनांक 14.05.2020 को 18:00 बजे गया स्टेशन पहुंचेगी।

ये भी पढ़े : बड़ी खबर: 22 मई से देशभर में चलेंगे मेल-एक्सप्रेस, शताब्दी जैसे ट्रेन, बुकिंग 15 मई से होगी शुरू

17.तिरुप्पुर-हाजीपुर #श्रमिक_स्पेशल_ट्रेन दिनांक 14.05.2020 को 11:00 बजे हाजीपुर स्टेशन पहुंचेगी।

18.कोयम्बटूर – मुजफ्फरपुर #श्रमिक_स्पेशल_ट्रेन दिनांक 14.05.2020 को 14:15 बजे मुजफ्फरपुर स्टेशन पहुंचेगी।

19.भिवानी – अररिया #श्रमिक_स्पेशल_ट्रेन दिनांक 14.05.2020 को 08:00 बजे अररिया स्टेशन पहुंचेगी।

20.बेंगलुरु – दानापुर #श्रमिक_स्पेशल_ट्रेन दिनांक 14.05.2020 को 07:00 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।

21.चंडीगढ़ – पूर्णिया #श्रमिक_स्पेशल_ट्रेन दिनांक 14.05.2020 को 14:40 बजे पूर्णिया स्टेशन पहुंचेगी।

22.साहिबजादा अजीत सिंह नगर – बेतिया #श्रमिक_स्पेशल_ट्रेन दिनांक 14.05.2020 को 08:35 बजे बेतिया स्टेशन पहुंचेगी।

23.कबक पुत्तुरु-मोतिहारी #श्रमिक_स्पेशल_ट्रेन दिनांक 14.05.2020 को 14:30 बजे बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पहुंचेगी।

24.अल्लेप्पी – बेतिया #श्रमिक_स्पेशल_ट्रेन दिनांक 14.05.2020 को 16:00 बजे बेतिया स्टेशन पहुंचेगी।

25.मुम्बई – दरभंगा #श्रमिक_स्पेशल_ट्रेन दिनांक 14.05.2020 को 22:50 बजे दरभंगा स्टेशन पहुंचेगी।

26. (अपडेट) इसके अलावा एक और श्रमिक स्पेशल ट्रेन आज बिहार आ रही है, जो पटिआला से सहरसा के लिए चली है, ये गाडी आज शाम 5 बजे सहरसा जंक्शन पहुचेगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here