( Full List of Red, Orange & Green Zones ) इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां भारत सरकार ने देश के जिलों को ग्रीन, ऑरेंज, रेड जोन में बाट दिया है । देश के 319 जिले ग्रीन जोन है, 284 ऑरेंज जोन तो वही 130 जिले ऐसे है जिन्हे रेड जोन चिन्हित किया गया है । बिहार की अगर बात करे तो राज्य के 38 जिलों में से 13 जिले ग्रीन जोन घोषित किये गए है, जिनमे शेखपुरा, अररिया, जमुई, कटिहार, खगरिया, किशनगंज, मुज़फ़रपुर, पश्चिमी चंपारण, सहरसा, समस्तीपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, सुपौल जिला शामिल है, ऑरेंज जोन की बात करें तो इनमें 20 जिले है, जिनमे नालंदा, कैमूर, सिवान, गोपालगंज, भोजपुर, बेगुसराय, औरंगाबाद, मधुबनी, पूर्वी चंपारण, भागलपुर, अरवल, सारण, नवादा, लखीसराय, बांका, वैशाली, दरभंगा, जहानाबाद, मधेपुरा, पूर्णिया शामिल है । अंततः रेड जोन में आने वाले 5 जिलो का भी नाम सामने आया है, जिनमे मुंगेर, पटना, रोहतास, बक्सर, गया का नाम है । बता दे कि केंद्र सरकार के मुताबिक जिन जिलों में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है मरीज हर रोज सामने आ रहे वैसे जिले रेड जोन में है । जिन जिलों में पिछले 21 दिनों में एक भी नया मामला सामने नही आया हो वैसे जिले ग्रीन जोन में है, हालांकि बिहार को देखे तो मधुबनी , सीतामढ़ी सहित कई जिलों में पिछले कुछ दिनों में नये मामले सामने आए है, ऐसे में इस सूची में फेरबदल की संभावना भी व्यक्त की जा रही है । ऑरेंज जोन में वैसे ज़िले है जहां से पिछले 21 दिनों के दौरान 10 से क़म मामले सामने आए, ऐसे जिलों को सरकार कुछ छूट देने की योजना पर काम कर रही है ।

कोरोना संकट के बीच, बिहार के इन जिलों में 2 मई तक बारिश का अलर्ट जारी

देखे देश के राज्यो में जोन की सूची

राज्य रेड जोन ऑरेंज जोन ग्रीन जोन कुल
अंडमान-निकोबार 1 0 2 3
आंध्र प्रदेश 5 7 1 13
अरुणाचल प्रदेश 0 0 25 25
असम 0 3 30 33
बिहार 5 20 13 38
चंडीगढ़ 1 0 0 1
छत्तीसगढ़ 1 1 25 27
दादर-नागर हेवेली 0 0 1 1
दमन और दीव 0 0 2 2
दिल्ली 11 0 0 11
गोवा 0 0 2 2
गुजरात 9 19 5 33
हरियाणा 2 18 2 22
हिमाचल प्रदेश 0 6 6 12
जम्मू-कश्मीर 4 12 4 20
झारखंड 1 9 14 24
कर्नाटक 3 13 14 30
केरल 2 10 2 14
लद्दाख 0 2 0 2
लक्षदीप 0 0 1 1
क्या आपने अब तक हमारे फेसबुक पेज को लाइक किया !!  ऐसे ही खबरों के लिए हमसे जुड़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here