इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही जहां बिहार में 11 नए मामले सामने आये है । अब इन मामलों के बाद बिहार में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 301 हो चुकी है । इन मरीजों में 2 मधुबनी जिले से है जबकि 9 अन्य मुंगेर जिले से । नए जिले में एक साथ दो संक्रमित मिलने से मधुबनी, दरभंगा सहित पूरे मिथिलांचल के इलाके में दहशत का माहौल बनता जा रहा है । मधुबनी के जिन दो मरीज को कोरोना पॉजिटिव पाया गया उनमे से से पहली महिला संक्रमित है जिसकी उम्र 27 साल है बताया जा रहा है कि वो ष्श्र के पुलिस लाइन से है वही दूसरे मामले में एक 34 वर्षीय पुरूष संक्रमित मिला है जो करहरा, मधेपुर का रहने वाला ही ।

बिहार के जिन गांव में हुई थी जांच, उनमे चार लोग अभी अभी निकले कोरोना संक्रमित

बता दे कि पिछले एक सप्ताह से बिहार में कोरोना संक्रमण तेजी के साथ बढ़ता दिख रहा, जहा सात दिन पहले राज्य में 100 मरीज भी नही थे, वही अब आंकड़ा 300 पार पहुचने से राज्य सरकार की चिंता बढ़ चुकी है । अब तक बिहार में दो लोगो की मौत इस संक्रमण से हुई जबकि 50 से ज्यादा लोग पिछले एक महीनों में स्वास्थ्य होकर घर जा चुके है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here