बिहार में कोरोना को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां उत्तर बिहार के प्रमुख शहरों में से एक दरभंगा से कोरोना संक्रमित की अभी-अभी पुष्टि हुई है । डीएमसीएच में हुए कोरोना जांच के बाद दो व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव निकलने की बात सामने आयी है, पर दरभंगा डीएम ने अब तक एक व्यक्ति के कोरोना संक्रमित होने की बात कही है । उधर घंटे भर पहले आये चौथे रिपोर्ट में मधुबनी जिले से 5 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले है ।

शहर को सील करने की तैयारी

इस बीच खबर आ रही है कि दरभंगा में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन शहर के कई इलाकों को सील करने की तैयारी में है, ये वैसे इलाके है जहां लोगो की आवाजाही अधिक होती है व कई बड़े बाज़ार भी स्थित है । बताया जा रहा है कि दरभंगा टावर,मिर्ज़ापुर, सीएम साइंस कॉलेज,पानी टंकी चौकटाउन थाना, जेपी चौक, खनका चौक, हरिबोल पार्क , व कई चौक चौराहो को पूरी तरह सील किया जाएगा। इधर शहर के बीचो बीच स्थित डीएमसीएच अस्पताल में दो पॉजिटिव मिलने के बाद उत्तर बिहार में भय का माहौल बनता जा रहा है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here