इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है, जिसके अनुसार बिहार में कोरोना का तांडव अब आम लोगो को ही नही, मंत्रियों व विधायको को भी अपनी चपेट के वे रहा है । ताजा खबर पटना से आ रही है, जहाँ मुंगेर जिले के तारापुर से जदयू विधायक मेवालाल चौधरी की कोरोना से मौत हो गयी है । मेवालाल चौधरी ने आज सुबह 4:30 बजे पटना स्थित पारस अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली । इस खबर के बाद बिहार के मंत्री व विधायको के बीच हलचल बढ़ गयी है, बीते कुछ दिन पहले मेवालाल कोरोना संक्रमित हुए थी जिसके बाद हालात बिगड़ने पर उन्हें तीन दिन पूर्व ही पटना के अस्पताल लाया गया था, पर उनकी स्थिति गंभीर होती गयी और वे नही बच सके ।
आपको बता दे कि कल ही नीतीश कुमार ने बिहार में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बाद एक बैठक बुलाया था जहाँ राज्य में उन्होंने पूर्ण लॉकडाउन नही लगाने का फैशला किया और कहा कि अभी सिर्फ नाईट कर्फ्यू जारी रहेंगे । अब मेवालाल चौधरी के निधन के बाद इस निर्णय को बड़ा झटका लगा है । बता दे कि नए सरकार के गठन के बाद मेवालाल चौधरी शिक्षा मंत्री बनाये गए थे, पर कुछ दिनों बाद ही उनपर भ्रस्टाचार के कई आरोप सामने आने लगे जिसके बाद उन्होंने इस पद से इस्तीफा दिया था ।