earth quake in bihar
earth quake in bihar

अभी अभी राज्य में आ रही बड़ी खबर से कई लोग सहम गए है, दरअसल बिहार के कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस हुए जिससे लोगो के बीच अफरातफरी का माहौल बन गया, आ रही सुचना के अनुसार झटका महसूस करने पर किशनगंज शहर में लोग अपने अपने घरो से बाहर निकल गए , तो वही कटिहार, पूर्णिया, अररिया, जिलों में इन झटकों का असर दिखा वही दरभंगा, सहरसा , पटना में भी हलके झटके महसूस हुए । साहेबगंज स्थित गंगा में तेज लहरे उठने की भी खबर है, जिसके बाद राज्य में लोग सहमे हुए है ।

भूकंप के झटके रिएक्टर स्केल 5.4 मापी गयी है तथा इसका केंद्र गंगटोक सिक्किम था

बिहार को तोहफा, मुजफ्फरपुर में 78 एकड़ जमीन पर 400 करोड़ की लागत से बनेगा मेगा फूड पार्क

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here