बिहार में कोरोना को लेकर आज दिन का पहला अपडेट बिहार के स्वास्थ विभाग द्वारा जारी दिया गया है। राज्य में एक बार फिर कोरोना मरीजो की संख्या में कोई कमी दिखते हुए नही सामने आ रही,इस अपडेट में बिहार में 99 और कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद कुल कोरोना संक्रमित पॉजिटिव की संख्या राज्य में बढ़कर 7602 हो गयी है । इधर इस वायरस से अब तक बिहार में 50 लोगो के मरने की खबर है जिनमे से 5 लोग शुक्रवार को इलाज के दौरान मरे । ये मौते पटना के एनएमसीएच व एम्स में हुई है । हालांकि रविवार को नई मौत की खबर सामने नही आई है । अभी-अभी जिन जिलों से मामले सामने आए हैं , उनमें शामिल है बांका, भागलपुर, भोजपुर, दरभंगा से सबसे अधिक 32 संक्रमित, जहानाबाद, किशनगंज, मधेपुरा, मुंगेर, नवादा, पटना, रोहतास, समस्तीपुर, सिवान, वैशाली, पश्चिमी चम्पारण, इत्यादि जिले। अभी जिन जिलों से मामले सामने आए हैं उन सभी की पूरी डिटेल हम नीचे विस्तारपूर्वक दे रहे हैं
उत्तर बिहार की कई ट्रेनों का होगा आंशिक समापन व प्रारंभ तो कई चलेंगी परिवर्तित मार्ग से, देखें पूरी सूची
जयनगर भागलपुर के बीच चलेगी नई ट्रेन, देखे समय सारिणी